Bilaspur News: शाला प्रवेशोत्सव का हुआ आयोजन, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
इस अवसर पर विद्यालय में नए सत्र के शुभारंभ के साथ बच्चों का स्वागत रंग-बिरंगे सजावट के साथ किया गया।

Bilaspur News: कुदुदण्ड, बिलासपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुडुदण्ड (बिलासपुर) में शाला प्रवेशोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नए सत्र के शुभारंभ के साथ बच्चों का स्वागत रंग-बिरंगे सजावट के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण कश्यप, मीनाक्षी यादव, हिमांशु कश्यप, इंद्रजीत कश्यप और कालीचरण कश्यप मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और शिक्षा को जीवन का आधार बताते हुए कठिन परिश्रम करने की सलाह दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया रीता तिवारी ने मंच से बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में नया उत्साह और आत्मविश्वास भरते हैं। उन्होंने बताया कि शाला प्रवेशोत्सव का उद्देश्य बच्चों को विद्यालय से जोड़ना और पढ़ाई के प्रति उनमें रुचि पैदा करना है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में प्रधानाचार्य महोदया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय परिवार ने आने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।