छत्तीसगढ़

Bilaspur Police: अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर कसा शिकंजा दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी, यातायात सुगम बनाने की अपील

शहर के अत्यधिक व्यस्त सत्यम चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड और इंदु चौक तक के मुख्य मार्गों पर लगातार दो दिन से यातायात पुलिस द्वारा सघन कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत उन दुकानदारों और व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जो फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण कर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे।

BILASPUR POLICE NEWS. शहर के अत्यधिक व्यस्त सत्यम चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड और इंदु चौक तक के मुख्य मार्गों पर लगातार दो दिन से यातायात पुलिस द्वारा सघन कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत उन दुकानदारों और व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जो फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण कर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:Political News: पूर्व सीएम भूपेश बघेल का केन्द्र और प्रदेश सरकार पर हमला, बोले- किसानों को किया जा रहा है हतोत्साहित

बता दें, यातायात पुलिस ने बेसमेंट पार्किंग को गोदाम में बदलने, दुकान के सामने कर्मचारी व अन्य लोगों के वाहनों को स्थायी रूप से खड़ा करने और ग्राहकों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था न करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। फुटपाथ पर दुकान सजाने और विक्रय सामग्री को मुख्य सड़क पर फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि कई दुकानों की बेसमेंट पार्किंग को जांच कर खुलवाया गया, जहां गोदाम की तरह सामग्री संग्रहित पाई गई। इससे न सिर्फ आम लोगों के चलने में दिक्कत हो रही थी, बल्कि दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी अपनी गाड़ियाँ सड़क पर पार्क करनी पड़ रही थी, जिससे सड़क और भी संकरी हो रही थी।

Horoscope aaj ka rashifal

ये भी पढ़ें:AU News Bilaspur:अटल विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार की गूंज: कुलपति और प्रभारी कुलसचिव के खिलाफ वित्त मंत्री से शिकायत

नगर निगम के साथ मिलकर फुटपाथ पर बनाए गए स्थायी छज्जे और अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी। साथ ही सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वे दुकान के सामने नो पार्किंग बोर्ड लगाएं और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहन व्यवस्था के लिए स्थायी गार्ड तैनात करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य आमजन के लिए सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करना है। अभियान के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों के वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर नियमानुसार चालान भी किया गया।

ये भी पढ़ें:Bilaspur Police Action: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 1.5 करोड़ की संपत्ति फ्रीज़

यातायात पुलिस ने शहरवासियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे मुख्य मार्गों पर कोई भी अवरोधक निर्माण न करें और न ही अपनी सामग्री या वाहन सड़कों पर रखें। सभी से सहयोग कर शहर को ट्रैफिक जाम और हादसों से मुक्त रखने में सहायता करने की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *