छत्तीसगढ़

Bilaspur News: कुदुदण्ड–तालापारा में बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई: हथियार और शराब बरामद, 11 बदमाशों पर गिरी गाज

शहर के कुदुदण्ड–तालापारा इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान एक युवक के पास से तलवारनुमा धारदार हथियार और दूसरे के पास से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई। इसके अलावा 9 अन्य युवकों को शांति भंग की आशंका के चलते हिरासत में लिया गया है।

BILASPUR NEWS. शहर के कुदुदण्ड–तालापारा इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान एक युवक के पास से तलवारनुमा धारदार हथियार और दूसरे के पास से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई। इसके अलावा 9 अन्य युवकों को शांति भंग की आशंका के चलते हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Sawan Somwar News: 21 जुलाई को शिव आराधना का दुर्लभ अवसर, बन रहे हैं सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग

यह पूरा अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर, सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा गोपनीय रणनीति के तहत चलाया गया। लगातार मिल रही शिकायतों और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी के बाद क्षेत्र में दबिश दी गई।
अवैध हथियार के साथ एक युवक पकड़ा गया
आरोपी: विक्की पात्रे, निवासी कुदुदण्ड
बरामदगी: तलवारनुमा धारदार हथियार
Aaj ka rashifal

ये भी पढ़ें: Raipur News:भूपेश बघेल ने ED रिमांड में बंद बेटे से की मुलाकात, केंद्र और अडानी पर लगाए गंभीर आरोप

शराब तस्कर दबोचा गया
आरोपी: रितेश ध्रुव, निवासी धुरीपारा
जप्ती: 30 पाव देशी प्लेन शराब (कुल 5.4 लीटर)
 9 युवकों को धारा 170 BNSS के तहत हिरासत में लिया गया
इन युवकों पर पूर्व में भी गुटबाजी, मारपीट और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप लगे हैं।
गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम इस प्रकार हैं:
1. कल्लू उर्फ धर्मेन्द्र पटेल – मंगला
2. अभिषेक यादव उर्फ हिमांशु – मिलन चौक, कुदुदण्ड
3. रोहित सैनी – मिलन चौक, कुदुदण्ड
4. मुकेश यादव – आजाद चौक, कुदुदण्ड
5. कुनाल उइके – 27 खोली, विकास नगर, कुदुदण्ड
6. अंशुमन राव – पानी टंकी के पास, कुदुदण्ड
7. अभिषेक एन्थोनी – सर्किट हाउस के पास, कुदुदण्ड
8. धनराज पात्रे – आजाद चौक, कुदुदण्ड
9. पोषण टोंडर – मिनीमाता नगर, तालापारा

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बिलासपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, हिंदू संगठनों ने दी दबिश, मचा हंगामा

पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। क्षेत्र में किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। कुदुदण्ड और तालापारा इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की निगरानी और गश्त और भी तेज़ की जा रही है।
Also Read:  Crime news: जांजगीर में गार्ड को गोली मारकर शराब दुकान से 60 लाख की लूट को दिया अंजाम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *