बिलासपुर: युवक की मौत, शादी से पहले ही परिवार में छाया मातम – पूर्व पार्षद पति पर आरोप
बिलासपुर में एक युवक सिद्धार्थ पांडे की अचानक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। परिवार और परिजन मौत के लिए पूर्व पार्षद पति पूर्णानंद चंद्रा को जिम्मेदार मान रहे हैं।

BILASPUR NEWS: बिलासपुर में एक युवक सिद्धार्थ पांडे की अचानक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। परिवार और परिजन मौत के लिए पूर्व पार्षद पति पूर्णानंद चंद्रा को जिम्मेदार मान रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, सिद्धार्थ और पूर्व पार्षद पति के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। बीते शाम भी दोनों के बीच शब्दों और हाथापाई तक की झड़प हुई, जिसमें सिद्धार्थ जमीन पर गिर गए थे। परिवार ने घटना के बाद सरकंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
हालांकि, रात में अचानक सिद्धार्थ के सीने में दर्द शुरू हुआ और वह दम तोड़ बैठे। परिजनों का कहना है कि लड़ाई से पहले सिद्धार्थ खुश और उत्साहित थे, लेकिन विवाद के बाद उन्हें गंभीर सदमा लगा।
सिद्धार्थ की शादी सिर्फ एक महीने बाद होने वाली थी। उनका निधन न केवल परिवार बल्कि पूरे बंगाली पारा समुदाय के लिए सदमे की वजह बना है। लोग मौत के लिए पूर्व पार्षद पति को जिम्मेदार मान रहे हैं और घटना के पीछे के सच की जांच की मांग कर रहे हैं।
इस घटना ने बिलासपुर में युवा और निजी जीवन के विवादों के बीच की नाजुक संतुलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।