छत्तीसगढ़

Bilaspur News:महाराजा अग्रसेन जयंती पर रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 75 यूनिट रक्त संकलित, 300 से अधिक ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के तहत अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा शनिवार को अग्रसेन भवन जूनी लाइन में भव्य रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के 75 से अधिक युवाओं और युवतियों ने रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की। शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे गंभीर जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।

BILASPUR NEWS. महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के तहत अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा शनिवार को अग्रसेन भवन जूनी लाइन में भव्य रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के 75 से अधिक युवाओं और युवतियों ने रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की। शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे गंभीर जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: Murder News: मछली की सब्जी नहीं बनाने पर बेटे ने मां की कर दी हत्या

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शहर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सकों ने 300 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया। दवाओं का वितरण भी निःशुल्क किया गया। साथ ही आयुष्मान योजना के तहत कई लोगों के कार्ड भी बनाए गए।
मुख्य अतिथि सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है। साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए, इससे न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता भी स्वस्थ रहता है।” उन्होंने युवाओं की पहल को स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम बताया। वहीं विशिष्ट अतिथि आईएमए के डॉ. गोविंद दीक्षित ने भी अग्रवाल समाज की सेवा भावना की प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: SECL ने नर्सिंग कॉलेज को दी दो नई बसें, मंत्री तोखन साहू ने दिखाई हरी झंडी

शिविर में डॉक्टर आर.एल. भांजा (हृदय रोग), डॉ. गौरी शंकर असाटी (अस्थि रोग), डॉ. कविता बब्बर (स्त्री रोग), डॉ. अशोक मेहता (शिशु रोग), डॉ. जी.के. मित्तल (एमडी मेडिसिन), डॉ. आकाश गर्ग (गैस्ट्रो), डॉ. हेनरी (स्किन), डॉ. वैभव कांत (यूरो), डॉ. एमेरेंद्र कुमार वाहने (न्यूरो सर्जन), डॉ. श्वेता सराफ (शिशु दंत), डॉ. प्रीति मित्तल (आयुर्वेद), डॉ. गुंजन अग्रवाल (हियरिंग एंड स्पीच), डॉ. यश अग्रवाल (डेंटल), डॉ. सुनीता अग्रवाल (फिजियोथेरेपी), डॉ. टीना अग्रवाल (एक्यूप्रेशर), अमित अग्रवाल (बीएमआई) सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।
शिविर में जिला अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. अनुभव वर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं चिकित्सकों का सम्मान अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:कूटरचित दस्तावेज से जमीन पर ठगी का खेल, दस्तावेज लेखक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

इस अवसर पर शिव अग्रवाल, सुनील सोंथलिया, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, महेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया, नितिन बेरीवाल, अजय जाजोदिया, प्रदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तल, प्रत्युष गर्ग, स्वप्निल मोदी, मयंक निशानियां सहित समाज के गणमान्यजन मौजूद रहे।
आयोजन समिति में अनिल अग्रवाल, अन्नय बजाज, कपिल जाजोदिया, अनिरुद्ध अग्रवाल, विनीत मित्तल, पवन मित्तल, गौरव अग्रवाल, जय अग्रवाल, अजय तायल, विष्णु अग्रवाल, अनुप सिंघानिया, योगेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सीए प्रतीक मित्तल सहित सभी पदाधिकारियों ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *