छत्तीसगढ़

Crime News: साप्ताहिक बाजार से लापता दो सगी बहनों के शव नदी में मिले, क्षेत्र में मचा हड़कंप

केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम अड़ेंगा में मंगलवार को सनसनी फैल गई, जब दो दिन से लापता दो सगी बहनों के शव नदी में तैरते हुए मिले। दोनों महिलाएं रविवार को साप्ताहिक बाजार गई थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी थीं। घटना के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।

KESHKAL NEWS. केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम अड़ेंगा में मंगलवार को सनसनी फैल गई, जब दो दिन से लापता दो सगी बहनों के शव नदी में तैरते हुए मिले। दोनों महिलाएं रविवार को साप्ताहिक बाजार गई थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी थीं। घटना के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें: Crime News: काम दिलाने के बहाने महिला से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए केशकाल अस्पताल भेजा गया।
थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि प्राथमिक जांच में आशंका है कि बाजार से लौटते समय नदी किनारे बनी पगडंडी पर पैर फिसलने से दोनों महिलाएं पानी में गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल मर्ग पंचनामा तैयार कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Realme P4 Pro 5G: 7000mAh बैटरी वाला Realme 5G फोन भारी छूट के साथ, 50MP सेल्फी कैमरा बना रहा इसे खास

मृतकों की पहचान बृजबती गावड़े (57 वर्ष), निवासी ऐटेकोनहाड़ी और मनाय बाई (55 वर्ष), निवासी जरहिडीह के रूप में हुई है। दोनों सगी बहनें एक सप्ताह पहले अपने मायके ग्राम डोहलापारा आई हुई थीं।
मंगलवार सुबह खेत जा रहे एक ग्रामीण ने नदी में दो महिलाओं के शव तैरते देखे, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india