छत्तीसगढ़

Bilaspur News: दो दिन बाद मिला चचेई डैम में डूबे युवक का शव

दो दिन पहले चचेई डैम में डूबे युवक आकाश पटेल (23 वर्ष) का शव मंगलवार सुबह मिल गया। पुलिस ने बताया कि शव ग्राम लोफंदी के पास पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना के बाद से परिजन और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।

BILASPUR NEWS. दो दिन पहले चचेई डैम में डूबे युवक आकाश पटेल (23 वर्ष) का शव मंगलवार सुबह मिल गया। पुलिस ने बताया कि शव ग्राम लोफंदी के पास पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना के बाद से परिजन और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:कोरबा मेडिकल कॉलेज में सीनियर डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप: चेकअप के बहाने ट्रेनी डॉक्टर से की अश्लील हरकत, FIR दर्ज

रविवार शाम आकाश अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कलमीटार स्थित चचेई डैम गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। अंधेरा बढ़ने के कारण रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा था। सोमवार को एसडीआरएफ और कोटा पुलिस की टीम ने फिर से तलाश शुरू की थी। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने डैम के निचले हिस्से में शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:Janjgir News:डकैती की साजिश नाकाम: NSUI नेता समेत पांच गिरफ्तार, सियासत में मचा बवाल

घर पर चल रही थी पूजा, बिना बताए गया था दोस्तों के साथ

आकाश के बुआ के बेटे का हाल ही में सड़क हादसा हुआ था। परिवार ने घर में शांति पाठ और पूजा रखी थी। लेकिन आकाश बिना बताए पूजा छोड़ दोस्तों के साथ पिकनिक पर निकल गया था। शाम को ही घरवालों को उसके डूबने की सूचना मिली थी।

ये भी पढ़ें:Raipur News: छत्तीसगढ़ में दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप पर प्रतिबंध, एमपी में 16 बच्चों की मौत के बाद बड़ा फैसला

पुलिस ने डैम के गेट बंद कराए थे

रतनपुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि पानी के तेज बहाव को रोकने के लिए अरपा भैंसाझार और कोनी बैराज के गेट बंद कराए गए थे। इसी वजह से शव अधिक दूर नहीं बह सका और मंगलवार सुबह ग्राम लोफनंदी के पास मिल गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *