छत्तीसगढ़

Bilaspur News: जंगल में मिली पूर्व उपसरपंच की लाश से मचा हड़कंप

रतनपुर क्षेत्र के भैंसाझार जंगल में पूर्व उपसरपंच सूर्य प्रकाश बघेल की लाश मिलने के बाद घटनाक्रम रहस्यमय होता जा रहा है। दो दिन से लापता युवक का शव जंगल के एक सुनसान हिस्से में मिला, जबकि उसकी बाइक करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में संदिग्ध हालत में पड़ी थी। सिर पर भारी वस्तु से किए गए वार स्पष्ट संकेत देते हैं कि यह योजना बनाकर की गई हत्या है।

BILASPUR NEWS. रतनपुर क्षेत्र के भैंसाझार जंगल में पूर्व उपसरपंच सूर्य प्रकाश बघेल की लाश मिलने के बाद घटनाक्रम रहस्यमय होता जा रहा है। दो दिन से लापता युवक का शव जंगल के एक सुनसान हिस्से में मिला, जबकि उसकी बाइक करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में संदिग्ध हालत में पड़ी थी। सिर पर भारी वस्तु से किए गए वार स्पष्ट संकेत देते हैं कि यह योजना बनाकर की गई हत्या है।

ये भी पढ़ें:Raipur News:विधानसभा सत्र से पहले बड़ा फैसला: वीकेंड पर भी खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सभी अफसर-कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात

ग्राम भैंसाझार निवासी 37 वर्षीय सूर्य प्रकाश बघेल 3 दिसंबर की सुबह पेशी/काम के सिलसिले में अपनी बाइक CG 11 BL 6975 से घर से निकले थे। देर शाम तक नहीं लौटे तो परिवार वालों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद मिला।
अगले दिन परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:मौसाजी स्वीट्स में करोड़ों की कर चोरी का खुलासा

5 दिसंबर की सुबह ग्रामीणों ने जंगल में झाड़ियों के पास एक शव देखा। पहचान होने पर पता चला कि शव सूर्य प्रकाश का है।
पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि—शव एक ओर पड़ा था, बाइक उससे 200 मीटर अंदर झाड़ियों में फेंकी हुई मिली, आसपास संघर्ष के निशान मौजूद थे। यह स्थिति इस बात की ओर इशारा करती है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर डाला गया।

ये भी पढ़ें:Gariyaband News: छत्तीसगढ़ के ‘मुन्नाभाई MBBS’: 15 साल से करोड़ों की ठगी, PMT में नकल माफिया चलाते थे—नकली अधिकारी बनकर वसूली, दो फर्जी मेडिकल छात्र गिरफ्तार

सिर पर कई वार, खून सूख चुका 

पुलिस और फॉरेंसिक टीम के अनुसार सूर्य प्रकाश के सिर पर लाठी-रॉड जैसे हथियार से कई वार किए गए थे। शरीर पर भी चोटें स्पष्ट दिखीं। खून सूख जाने और शरीर की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत 24 घंटे से ज्यादा पुरानी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक का कुछ व्यक्तियों के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस इस बिंदु को सबसे मजबूत एंगल मानकर जांच शुरू कर रही है। इसके अलावा उसकी आखिरी लोकेशन, कॉल डिटेल, किससे मिला था, बाइक किसने जंगल में खड़ी की इन सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india