Crime News Bilaspur: होटल में बाउंसर ने किया जबरन ताला बंद, समय रहते टली बड़ी वारदात
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रविवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मिड टाउन होटल में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब एक पक्ष के लोगों ने बाउंसर की मदद से होटल में घुसकर जबरन ताला जड़ दिया। घटना ने गेंगवार जैसी स्थिति को जन्म दिया, लेकिन पुलिस की तत्परता और संचालक की सूझबूझ से समय रहते मामला संभाल लिया गया, जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।

CRIME NEWS BILASPUR. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रविवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मिड टाउन होटल में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब एक पक्ष के लोगों ने बाउंसर की मदद से होटल में घुसकर जबरन ताला जड़ दिया। घटना ने गेंगवार जैसी स्थिति को जन्म दिया, लेकिन पुलिस की तत्परता और संचालक की सूझबूझ से समय रहते मामला संभाल लिया गया, जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, होटल संचालक अनुराग शर्मा ने बताया कि होटल का 11 महीने का एग्रीमेंट किया गया है और वह वैध रूप से होटल चला रहे हैं। रविवार को जब वे किसी अन्य कार्य में व्यस्त थे, तभी होटल स्टाफ का फोन आया कि कुछ लोग होटल के बाहर जमा हो गए हैं और अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही अनुराग तुरंत मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि करीब 25 से 30 लोग होटल के बाहर खड़े थे और उनमें से कुछ ने जबरन होटल में घुसकर ताला लगा दिया था। हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में उनके ही ससुर द्वारा बुलाए गए बाउंसर शामिल थे। अनुराग शर्मा ने दावा किया कि इससे पहले भी इन्हीं लोगों ने होटल पर हमला किया था, जिसकी शिकायत पहले भी पुलिस से की गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। इसके बाद होटल संचालक अनुराग शर्मा ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल होटल को दोबारा खोला गया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने आश्वासन दिया है।
इस घटना ने शहर में चर्चा को जन्म दिया है कि कैसे आपसी विवाद और पारिवारिक तनातनी व्यावसायिक जगहों पर भी अपना असर डाल रहे हैं। हालांकि समय रहते पुलिस के हस्तक्षेप से बड़ी घटना टल गई, लेकिन होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों में इस घटना के बाद चिंता का माहौल है।