छत्तीसगढ़

Bribe taking News:रंगे हाथों धराया रिश्वतखोर नायब तहसीलदार ACB ने किसान से 50 हजार लेते पकड़ा, फौती दर्ज करने के नाम पर मांगे थे 1.20 लाख रुपए

बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीपत तहसील के नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्राम बिटकुला के एक किसान से जमीन संबंधी काम के एवज में 1.20 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पहली किस्त के 50 हजार रुपए लेते ही ACB की टीम ने उसे ट्रैप कर दबोच लिया।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीपत तहसील के नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्राम बिटकुला के एक किसान से जमीन संबंधी काम के एवज में 1.20 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पहली किस्त के 50 हजार रुपए लेते ही ACB की टीम ने उसे ट्रैप कर दबोच लिया।

ये भी पढ़ें:Religious conversion: चमत्कार’ दिखाकर बदलवा रहे थे धर्म? बिलासपुर में नया मामला सामने आया

क्या है मामला
ग्राम बिटकुला निवासी किसान प्रवीण पाटनवार ने ACB को शिकायत दी थी। किसान की मां के देहांत के बाद उनके नाम की लगभग 21 एकड़ कृषि भूमि की फौती दर्ज कर उसके और उसके भाई-बहन के नाम रिकॉर्ड में दर्ज कराने का मामला लंबित था। इस कार्य को करने के लिए नायब तहसीलदार कुर्रे ने डेढ़ लाख की मांग की और 1.20 लाख में सौदा तय हुआ।

शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने ट्रैप प्लान किया। आज शिकायतकर्ता जैसे ही पहली किस्त 50 हजार रुपए लेकर अधिकारी के पास पहुँचा, तभी ACB की टीम ने नायब तहसीलदार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज
एसीबी ने आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
ACB डीएसपी अजितेश सिंह ने बताया कि बिलासपुर में पिछले डेढ़ साल में यह 37वीं सफल ट्रैप कार्रवाई है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: विवाह के बाद ‘धर्म विवाद’ पहुंचा कोर्ट! पत्नी की मदद को आगे आया हाईकोर्ट, पति की अर्जी खारिज

रिश्वत मांगने पर शिकायत ऐसे करें
ACB ने जनता से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी काम के बदले पैसे मांगता है, तो तुरंत शिकायत करें।
मोबाइल नंबर: 9926111932
फोन नंबर: 07752-250362

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india