Viral Video Bilaspur: जमीन गिरवी रखकर दी पुलिस को रिश्वत: 2 लाख मांगे, 1.5 लाख गिने—आरक्षक का वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ में पुलिसिंग की हालात सवालों के घेरे में हैं। आलम यह है कि लोग अब अपनी जमीन-जायदाद गिरवी रखकर पुलिसवालों को रिश्वत देने पर मजबूर हैं। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। आरोपी हेड कांस्टेबल का नाम हरवेंद्र खूटे बताया जा रहा है।

VIRAL VIDEO BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में पुलिसिंग की हालात सवालों के घेरे में हैं। आलम यह है कि लोग अब अपनी जमीन-जायदाद गिरवी रखकर पुलिसवालों को रिश्वत देने पर मजबूर हैं। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। आरोपी हेड कांस्टेबल का नाम हरवेंद्र खूटे बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पचपेड़ी के मानिकचौरी निवासी जोगी नायक ने आरोप लगाया है कि हेड कांस्टेबल हरवेंद्र खूटे ने आबकारी एक्ट में फंसाने और गुंडा-बदमाश सूची में नाम जोड़ने की धमकी देकर उससे रिश्वत मांगी। पीड़ित के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने उसे जेल भेजने की धमकी दी और 2 लाख रुपए की मांग की।
डर के मारे जोगी नायक ने अपनी जमीन गिरवी रखकर 1.5 लाख रुपए का इंतजाम किया और हेड कांस्टेबल को उसके घर बुलाकर पैसे दिए। इसी दौरान उसने वीडियो भी बना लिया, जिसमें उसकी पत्नी आरोपी आरक्षक को नोटों की गड्डी देती दिख रही है, और वह बैठकर पैसे गिन रहा है। वीडियो में एक महिला सिपाही भी पास में खड़ी नजर आ रही है।
पीड़ित का आरोप:
जोगी नायक ने बताया कि यह घटना 6 अक्टूबर की है। उस दिन उसे पचपेड़ी थाने के सरकारी क्वार्टर में बुलाया गया, जहां हेड कांस्टेबल हरवेंद्र खूटे के साथ आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल मौजूद थे। सभी ने मिलकर उसे डराया कि उसके खिलाफ आबकारी एक्ट और गुंडा-बदमाश के केस दर्ज होंगे।
गृहमंत्री से की शिकायत:
जोगी नायक ने पूरे मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री से करते हुए आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में टीआई की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिस पर अब जांच की मांग तेज हो गई है।