छत्तीसगढ़

Budget news:लोक कल्याणकारी है इस साल का बजट, हर वर्ग का रखा गया है ध्यान-रौशन सिंह

BUDGET NEWS.भाजयुमो नेता रौशन सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मा. केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सितारमण जी द्वारा आज प्रस्तुत किया गया आम बजट देश की युवा शक्ति में नवाचार, जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने तथा ‘विकसित युवा-विकसित भारत’ के लक्ष्य की पूर्ति में मील का पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़ेंःCrime News:खाली प्लाट में मिला नशीली दवाओं का कचरा, जांच में जुटी पुलिस

आगामी 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना, ग्रामीण सेकेंडरी स्कूलों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाएगी। इस लोक-कल्याणकारी बजटप्रस्तुत आम बजट में ₹12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को लाभान्वित करने वाला है।

ये भी पढ़ेंःCrime News. आत्मानंद स्कूल के बाथरूम में मिला CCTV कैमरा, मचा हड़कंप

प्रधानमंत्री जी ने इसे ‘GYAN’ का बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा।

ये भी पढ़ेंःGST Raid News: GST टीम ने मारा तंबाकू कारोबारी के घर छापा, सेंट्रल जीएसटी टीम को मिली थी शिकायत

वंचित को वरीयता, अंत्योदय को प्रमुखता देते और देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प पथ पर तेज गति से ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री जी एवं वित्त मंत्री जी का सोच सराहनीय है.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india