छत्तीसगढ़

Bilaspur News: अवैध चर्च पर बुलडोजर: धर्मांतरण के आरोपों से मचा बवाल, प्रशासन ने सरकारी ज़मीन पर बने निर्माण को किया ध्वस्त

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धर्मांतरण के आरोपों और अवैध निर्माण विवाद ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को प्रशासन ने सकरी थाना क्षेत्र के भरनी गांव में बने एक चर्चनुमा भवन पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धर्मांतरण के आरोपों और अवैध निर्माण विवाद ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को प्रशासन ने सकरी थाना क्षेत्र के भरनी गांव में बने एक चर्चनुमा भवन पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
मामला 13 जुलाई 2025 की रात से जुड़ा है, जब हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भरनी के आवास पारा इलाके में बने इस चर्चनुमा भवन को लेकर हंगामा किया। आरोप लगाया गया कि सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर अवैध चर्च बनाया गया है और यहां नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में धर्मांतरण गतिविधियां चलाई जा रही थीं।

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: 950 ग्राम के प्रीमैच्योर बच्चे को नवजीवन: बिलासपुर के श्री शिशु भवन में मेडिकल चमत्कार

हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ता राम सिंह ठाकुर ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को पकड़कर थाने ले जाकर पूछताछ की। साथ ही अवैध चर्च के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन की कार्रवाई
शिकायत के आधार पर प्रशासनिक टीम सोमवार को बुलडोजर और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची। देखते ही देखते अवैध चर्च को गिरा दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंःDhamtari News: गुजरात में बंधक बनाए गए 6 मजदूर: तीन नाबालिग और तीन बालिकाएं शामिल, मदद के लिए दर-दर भटक रहे परिजन

प्रशासन का कहना है कि यह ज़मीन सरकारी थी और उस पर अवैध कब्ज़ा कर भवन का निर्माण किया गया था। नियमों के मुताबिक कार्रवाई करते हुए निर्माण को ध्वस्त किया गया।
ईसाई समुदाय ने जताया विरोध
वहीं दूसरी ओर, मसीही समाज से जुड़े लोगों ने आरोपों को खारिज किया। उनका कहना है कि जिसे प्रशासन ने गिराया है, वह चर्च नहीं बल्कि आवासीय मकान था। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने बच्चों के भविष्य को देखते हुए मकान बनाया था। लेकिन प्रशासन ने विशेष रूप से उन्हें निशाना बनाया और उनके घर को ही तोड़ा, जबकि ऐसे कई मकान सरकारी ज़मीन पर बने हुए हैं।
Aaj ka rashifal
पहले भी हुआ था हंगामा
भरनी गांव से पहले, रविवार को बिलासपुर के पचपेडी क्षेत्र के जोंधार गांव में भी धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल हुआ था। यहां भी हिंदुवादी संगठनों ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने पादरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News:13 साल के बच्चे पर मुंहबोले मामा का हमला: 10 बार चाकू से किए वार, खून से लथपथ बच्चे ने मरने का नाटक कर बचाई जान

माहौल तनावपूर्ण, पुलिस अलर्ट
लगातार दो दिनों से हो रही इन घटनाओं ने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं और शांति बनाए रखने के लिए गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *