छत्तीसगढ़
Bilaspur News: जनपद उपाध्यक्ष के ऑफिस पर गोलियों की बौछार — जवाबी फायरिंग से बची बड़ी वारदात, इलाके में तनाव
बिलासपुर जिले के मस्तूरी में मंगलवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब जनपद उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर के कार्यालय पर नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। करीब 10 से 12 राउंड गोलियां दागी गईं, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर जिले के मस्तूरी में मंगलवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब जनपद उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर के कार्यालय पर नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। करीब 10 से 12 राउंड गोलियां दागी गईं, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया।
इस हमले में बीजेपी नेता रौशन सिंह के ससुर चंद्रकांत सिंह और राजू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, हमला बेहद सुनियोजित था। तीन बाइक सवार नकाबपोश युवक ऑफिस में घुसे और बिना कुछ कहे गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाब में नितेश ठाकुर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की, जिससे हमलावर भाग निकले।
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। मौके पर भगदड़ मच गई और कुछ देर के लिए पूरा बाजार बंद हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह खुद घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने मस्तूरी और तोरवा थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के आदेश दिए और CCTV फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच शुरू की है।
फिलहाल हमले की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस का मानना है कि हमलावर किसी निजी रंजिश या राजनीतिक दुश्मनी के चलते आए थे। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।





