छत्तीसगढ़
Bilaspur News:शहर में पढ़ाई के नाम पर दबंगई! कोचिंग के दो शिक्षकों ने ट्यूटर को बीच सड़क रोका और पीटा*
शहर के तारबहार थाना क्षेत्र में शिक्षा के नाम पर चल रहे कोचिंग संस्थानों की प्रतिस्पर्धा अब टकराव का रूप लेती दिखाई दे रही है। ताजा मामला आचार्या कोचिंग क्लासेज के शिक्षकों की कथित गुंडागर्दी से जुड़ा है, जहां कोचिंग के दो शिक्षकों ने एक होम ट्यूटर की सरेराह पिटाई कर दी।

BILASPUR NEWS.शहर के तारबहार थाना क्षेत्र में शिक्षा के नाम पर चल रहे कोचिंग संस्थानों की प्रतिस्पर्धा अब टकराव का रूप लेती दिखाई दे रही है। ताजा मामला आचार्या कोचिंग क्लासेज के शिक्षकों की कथित गुंडागर्दी से जुड़ा है, जहां कोचिंग के दो शिक्षकों ने एक होम ट्यूटर की सरेराह पिटाई कर दी।
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित युवक सीएमडी चौक के पास बच्चों से बातचीत कर रहा था। तभी कोचिंग में पढ़ाने वाले आदिल और सर्वेस नाम के दो व्यक्तियों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों का कहना था कि युवक उनके कोचिंग के बच्चों को अपने ट्यूशन की ओर आकर्षित कर रहा था।
कहासुनी बढ़ते-बढ़ते विवाद हाथापाई में बदल गया। आरोपियों ने न सिर्फ युवक को पीटा, बल्कि उसे धमकाते हुए यह भी कहा कि वह इस इलाके में अब नजर न आए।
घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि शिक्षा देने वाले लोगों का यह व्यवहार शर्मनाक है।
शिक्षण संस्थान जहां ज्ञान और संस्कार का मंदिर होता है, वहां शिक्षकों द्वारा इस तरह की हरकतें पूरे शिक्षा जगत की छवि धूमिल करती हैं। बड़ा सवाल यह भी क्या किसी कोचिंग संस्थान के एक क्षेत्र में होने का मतलब यह है कि अन्य शिक्षक वहां अपनी शिक्षा सेवा का प्रचार या काम नहीं कर सकते? यह मामला अब शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा की नैतिकता पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।
पुलिस सक्रिय
घटना की जानकारी मिलने पर तारबहार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक का बयान दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।






