Bilaspur News: फिर सामने आया धर्मांतरण का मामला; प्रार्थना सभा की आड़ में तैयारी, हिंदू संगठन की दबिश से मचा हंगामा
बिलासपुर में एक बार फिर कथित धर्मांतरण की कोशिशों ने माहौल गर्मा दिया है। चिल्हाटी के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक घर में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान दो दर्जन से ज़्यादा लोगों के धर्म परिवर्तन की तैयारी की खबर सामने आई। जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में एक बार फिर कथित धर्मांतरण की कोशिशों ने माहौल गर्मा दिया है। चिल्हाटी के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक घर में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान दो दर्जन से ज़्यादा लोगों के धर्म परिवर्तन की तैयारी की खबर सामने आई। जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ।
बंद कमरे में चल रहा था धर्मांतरण, मौके पर मिले 30-35 लोग
सूत्रों के अनुसार, घर में प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को एकत्र किया गया था। संगठन से जुड़े लोगों का दावा है कि बंद कमरे में धर्मांतरण की तैयारी की जा रही थी। जैसे ही हिंदू संगठन के लोग पहुंचे, घर में मौजूद लगभग 30-35 लोगों और पादरियों को देखकर उन्होंने आपत्ति जताई और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर हंगामे के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में संगठन के सदस्यों ने पादरियों के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: 40 फीट खाई के किनारे लटकी बस… बड़ा हादसा टला, 1 यात्री की मौत, 5 घायल
पहले भी कई बार सामने आ चुके ऐसे मामले
बिलासपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण के आरोप पहले भी कई बार उठ चुके हैं। सरकंडा, तखतपुर और मस्तूरी क्षेत्र इस तरह की घटनाओं के कारण अक्सर चर्चा में रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रार्थना सभा के नाम पर गुपचुप तरीके से लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। पुलिस कई मामलों में कार्रवाई भी कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद इस प्रकार की गतिविधियाँ रुकती नहीं दिख रही हैं।
जांच की मांग तेज
घटना के बाद स्थानीय संगठनों ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है, जबकि पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।








