Cg News: अकलतरा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस ने 21 वर्षीय हिमांशु रात्रे को गिरफ्तार किया है।

जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस ने 21 वर्षीय हिमांशु रात्रे को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता (19 वर्षीय) की आरोपी से पहचान लगभग दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों के बीच बातचीत धीरे-धीरे बढ़ती गई और आरोपी ने इस दोस्ती का फायदा उठाते हुए लड़की को बहला-फुसलाकर अपने नियंत्रण में ले लिया।
आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उसने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लड़की को लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मानसिक दबाव और डर के कारण पीड़िता को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उसने साहस दिखाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव खपरीडीह में मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।