छत्तीसगढ़नौकरी

CGTET 2026 का शेड्यूल जारी: 8 दिसंबर तक भर सकेंगे फॉर्म, 1 दिसंबर को दो पालियों में होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 8 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। व्यापमं द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार CGTET परीक्षा 1 दिसंबर 2026 को आयोजित होगी।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 8 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। व्यापमं द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार CGTET परीक्षा 1 दिसंबर 2026 को आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी—

  • प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 के लिए): सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक
  • उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 के लिए): दोपहर 3 बजे से शाम 5:45 बजे तक

परीक्षा प्रवेश-पत्र 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

बता दें कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने 12 नवंबर को व्यापमं को CGTET आयोजित करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसके आधार पर यह शेड्यूल तय किया गया है।

छत्तीसगढ़ मूल निवासियों को बड़ी राहत
राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूरी तरह से छूट दी गई है। इससे हजारों उम्मीदवारों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।

20 जिला मुख्यालयों में होंगे परीक्षा केंद्र
CGTET 2026 परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 20 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शामिल हैं—
सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर नगर, कांकेर, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, बालोद, कोंडागांव और सूरजपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india