छत्तीसगढ़
		
	
	
Raipur News: शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को 16.70 करोड़ मिले – ईडी का दावा, कांग्रेस ने बताया राजनीतिक बदले की कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में हुए 2500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ईडी द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को इस घोटाले में 16.70 करोड़ रुपये मिले हैं। यह राशि रियल एस्टेट फर्मों के माध्यम से उपयोग की गई है।

RAIPUR NEWS. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में हुए 2500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ईडी द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को इस घोटाले में 16.70 करोड़ रुपये मिले हैं। यह राशि रियल एस्टेट फर्मों के माध्यम से उपयोग की गई है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन महिला इकाई बिलासपुर ने धूमधाम से मनाया ‘सावन झूला उत्सव’
ईडी का दावा है कि इस पूरे घोटाले में चैतन्य बघेल ने त्रिलोक सिंह ढिल्लों से सांठगांठ की और उसकी कंपनियों का इस्तेमाल कर पैसे का लेनदेन किया। साथ ही अनवर ढेबर और अन्य सहयोगियों के जरिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम को मैनेज किया गया।

ये भी पढ़ें: Bangladesh plane crash: बांग्लादेश में वायुसेना का विमान स्कूल पर गिरा, पायलट समेत 19 की मौत, 164 घायल, हादसे के वक्त चल रही थी क्लास
इस खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को पूरी तरह राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को नकारते हुए जांच को उचित ठहराया है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बिलासपुर हाईवे पर लग्जरी कारों से जाम, CJ ने जताई नाराजगी, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल, जानें रईसजादों पर क्या हुई सख्त कार्रवाई
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने संसद भवन के पास मीडिया से बात करते हुए कहा— “मोदी-शाह सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन कोई उनके मालिक अडाणी का विरोध करे, यह बर्दाश्त नहीं। यह मेरे बेटे का सौभाग्य है कि उसे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने अपना दुश्मन बना लिया। अब पूरा देश उसे जान गया।”
				
				 
					 
					






 
					