कोरबा में चंगाई सभा पर बवाल, थाने तक पहुंचा विवाद—हिंदू संगठनों और ईसाई मिशनरी आमने-सामने
Korba News.जिले में चंगाई सभा को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। सुतर्रा क्षेत्र में आयोजित चंगाई सभा के दौरान हिंदू संगठनों, ग्रामीणों और ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष कटघोरा थाना पहुंच गए, जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया।

Korba News.जिले में चंगाई सभा को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। सुतर्रा क्षेत्र में आयोजित चंगाई सभा के दौरान हिंदू संगठनों, ग्रामीणों और ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष कटघोरा थाना पहुंच गए, जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि विवादित पास्टर बजरंग जायसवाल पहले भी कटघोरा क्षेत्र में चंगाई सभा आयोजित कर चुका है। उस दौरान विरोध के बाद उस पर कार्रवाई हुई थी और उसे जेल भी भेजा गया था। अब कटघोरा छोड़कर सुतर्रा में इसी तरह की गतिविधियां दोबारा शुरू किए जाने से लोगों में भारी आक्रोश है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर जमकर हंगामा हुआ और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि चंगाई सभा के नाम पर बाहर से लोगों को बुलाया गया था, जिनमें महिलाओं की संख्या भी काफी थी। दावा किया गया कि गंभीर बीमारियों, संतान न होने और कैंसर जैसी समस्याओं को ठीक करने का झांसा देकर ग्रामीणों को बहला-फुसलाया जा रहा है।
हिंदू संगठनों का कहना है कि यह गतिविधियां धर्म परिवर्तन की ओर इशारा करती हैं, जिसका वे विरोध कर रहे हैं। संगठनों के सदस्यों ने बताया कि बजरंग जायसवाल के खिलाफ पहले भी आंदोलन किया गया था और अब दोबारा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्ष कटघोरा थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए सभी को समझाइश देने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान थाने में हिंदू महासभा, भारतीय जनता पार्टी, गौ सेवा संगठन और बजरंग दल से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।







