Raipur News: छत्तीसगढ़ में दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप पर प्रतिबंध, एमपी में 16 बच्चों की मौत के बाद बड़ा फैसला
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीले कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य में दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप देने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

RAIPUR NEWS. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीले कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य में दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप देने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: दशगात्र से लौटते वक्त मौत: मोबाइल पर मैप देख रहा था, ट्रेलर ने कुचल दिया
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। यह कदम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उठाया गया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में ‘कोल्ड्रिफ’ नामक जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले ने पूरे देश को हिला दिया है। इस घटना के बाद दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हाईलेवल बैठक हुई, जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से दवा निर्माण के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: हाईकोर्ट ने कहा पति से अलग रहने के लिए ठोस कारण जरूरी, पत्नी की अपील खारिज
बैठक में यह भी तय हुआ कि 19 दवा कंपनियों की विशेष जांच होगी, निगरानी बढ़ाई जाएगी और राज्यों के बीच जानकारी साझा करने की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।
डॉ.अभिषेक सिंह ठाकुर ने कहा कि “बच्चों को बिना जरूरत खांसी का सिरप नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि इसके फायदे कम और खतरे ज्यादा होते हैं।”
ये भी पढ़ें:Kawardha News: कवर्धा में ट्रक-कार की भिड़ंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़ में सरकार का यह निर्णय एहतियातन और जनहित में उठाया गया कदम माना जा रहा है, ताकि राज्य में ऐसी किसी भी दुखद घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।