छत्तीसगढ़

Raipur News: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी उपलब्धि: 19 IPS समेत 222 अधिकारियों को मिलेगा केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक

छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए यह गर्व का पल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक की घोषणा कर दी है, जिसमें राज्य के 19 IPS अधिकारियों समेत कुल 222 पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं। यह पदक स्पेशल ऑपरेशन और बेस्ट इन्वेस्टिगेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए यह गर्व का पल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक की घोषणा कर दी है, जिसमें राज्य के 19 IPS अधिकारियों समेत कुल 222 पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं।
यह पदक स्पेशल ऑपरेशन और बेस्ट इन्वेस्टिगेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:Pathlgaon News:7 एकड़ जमीन पर खून की होली, गांव में फूटे टांगी के वार, दो की मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग

तीन कैटेगरी में दिया जाता है पदक

केंद्रीय गृह मंत्रालय हर साल स्पेशल ऑपरेशन, इंवेस्टिगेशन और फॉरेंसिक साइंस कैटेगरी में यह पदक प्रदान करता है। इस सूची में राज्य पुलिस बलों के साथ पैरा मिलिट्री फोर्सेज के अधिकारी और जवान भी शामिल होते हैं।

इस बार देशभर में 1466 अधिकारियों और जवानों को यह सम्मान दिया जा रहा है, जिनमें छत्तीसगढ़ से 222 पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं इंवेस्टिगेशन कैटेगरी में भी तीन अधिकारी राज्य से चयनित हुए हैं।

ये भी पढ़ें:Raipur News: ब्लू वाटर खदान बनी मौत का कुंड, नहाने गए दो छात्र डूबे, 5 घंटे से जारी SDRF की तलाश

IPS अधिकारियों में नामचीन अफसर शामिल

छत्तीसगढ़ से चयनित वरिष्ठ IPS अधिकारियों में शामिल हैं—

  • ADG विवेकानंद सिन्हा (नक्सल ऑपरेशन व एसआईबी)
  • IG सुंदरराज पी (बस्तर रेंज)
  • IG अमरेश मिश्रा (रायपुर रेंज)
  • DIG कमललोचन कश्यप
  • DIG अमित कांबले
  • IPS किरण चवन, जीतेंद्र यादव, वाय. अक्षय कुमार, गौरव राय, प्रभात कुमार, निखिल रखेचा, विकास कुमार, मयंक गुर्जर, स्म्रूतिक राजनला, राबिंसन गुड़िया, जयंत कुमार वैष्णव और उमेश गुप्ता

इनके अलावा दो एएसपी, 11 डीएसपी, कई थानेदार और कांस्टेबल भी पदक से सम्मानित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india