छत्तीसगढ़

CG NEWS: छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम अब रेल नेटवर्क से जुड़ा, CG NEWS: मुख्यमंत्री साय ने दिखाई नई मेमू ट्रेन को हरी झंडी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी प्रयाग राजिम को आज पहली बार सीधे रेल नेटवर्क से जोड़ने का ऐतिहासिक अवसर मिला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजिम-रायपुर नई मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया और साथ ही रायपुर-अभनपुर मेमू रेल सेवा का विस्तार भी राजिम तक किया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और नई ट्रेन से उत्साहपूर्वक यात्रा की शुरुआत की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी प्रयाग राजिम को आज पहली बार सीधे रेल नेटवर्क से जोड़ने का ऐतिहासिक अवसर मिला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजिम-रायपुर नई मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया और साथ ही रायपुर-अभनपुर मेमू रेल सेवा का विस्तार भी राजिम तक किया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और नई ट्रेन से उत्साहपूर्वक यात्रा की शुरुआत की।

आवागमन और विकास के नए द्वार

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह ट्रेन सेवा विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी। अब ग्रामीण अंचलों से राजधानी रायपुर तक का सफर सस्ता, सहज और सुविधाजनक हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और निरंतर सहयोग से पिछले 19 महीनों में प्रदेश की विकास यात्रा गति पकड़ चुकी है और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में तेज़ी से निवेश हो रहा है।

उन्होंने याद दिलाया कि लगभग आठ वर्ष पूर्व धमतरी से रायपुर तक नैरोगेज ट्रेन चलती थी और अब लंबे इंतज़ार के बाद यहां ब्रॉडगेज सेवा उपलब्ध हुई है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह निवेश आने वाली पीढ़ियों के लिए नया भविष्य गढ़ेगा।

बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ेगा प्रदेश

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में लगभग 45,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएँ संचालित हो रही हैं और वित्त वर्ष 2025-26 में करीब 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इन परियोजनाओं से न केवल कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी नया आयाम मिलेगा।

इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि इस सुविधा से राजिम तक श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की यात्रा सरल हो जाएगी और पर्यटन को नई गति मिलेगी।

नियमित संचालन की शुरुआत

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 19 सितम्बर 2025 से राजिम-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का नियमित संचालन शुरू होगा। ट्रेन संख्या 68766/68767 प्रतिदिन दोनों छोरों से चलाई जाएगी, जिसमें कुल 08 कोच होंगे जिनमें 06 सामान्य श्रेणी और 02 पावरकार शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *