छत्तीसगढ़

Bilaspur News:फैंसी ड्रेस में बच्चों ने बिखेरी चमक: 120 से अधिक प्रतिभागियों ने दिया सामाजिक संदेश, 20 सितंबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन भवन जूनी लाइन में किया गया। इस प्रतियोगिता में 120 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 0 से 4 तक) में 100 से अधिक बच्चों और वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 5 से 10 तक) में 20 से अधिक बच्चों ने मंच पर शानदार प्रस्तुति दी।

BILASPUR NEWS. अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन भवन जूनी लाइन में किया गया। इस प्रतियोगिता में 120 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 0 से 4 तक) में 100 से अधिक बच्चों और वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 5 से 10 तक) में 20 से अधिक बच्चों ने मंच पर शानदार प्रस्तुति दी।

ये भी पढ़ें: Jagdalpur News: महतारी वंदन योजना में बड़ा खुलासा: बस्तर में 3,399 महिलाओं के नाम सूची से हटे, अपात्रों से वसूली शुरू

प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशामुक्ति, योग, स्वच्छता, देशभक्ति, महिला सशक्तिकरण, पेड़-पौधों की सुरक्षा, समाज और संस्कृति की रक्षा जैसे मुद्दों पर संदेश दिए। छोटे बच्चों ने स्पाइडर-मैन, सेना के जवान, संविधान की देवी, भगवान कृष्ण, महादेव, झांसी की रानी, जय जवान जय किसान, गणपति और रानी सती दादी की वेशभूषा में प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, कुछ बच्चों ने रैबीज से बचाव, प्लास्टिक का उपयोग न करने और बदलते समाज में शिक्षा एवं संस्कार की भूमिका जैसे मुद्दों पर भी संदेश दिए।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: नर्सरी स्कूलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, चीफ जस्टिस बोले– कोर्ट की कार्यवाही को हल्के में न लें

कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ जनों मंगत राय अग्रवाल, नित्यानंद अग्रवाल, दीपक मोदी, शिव अग्रवाल, परसराम अग्रवाल, सुनील सोथालिया और आदित्य अग्रवाल ने भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सचिव सौरभ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सीए अंशुमन जाजोदिया सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में एमके चतुर्वेदी, श्रीमती अनु गर्ग, रश्मि भंडाकर और प्रार्थना वर्मा शामिल रहे।
समाज के प्रमुख मंगत राय अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल जयंती के कार्यक्रम बड़े शालीन और गरिमामय तरीके से आयोजित हो रहे हैं। वहीं, अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने समाज के सभी परिवारों से आगामी शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: ऑनलाइन जॉब ऑफर के नाम पर 1.50 लाख की ठगी होटल-रेस्टोरेंट रिव्यू करने का दिया लालच, युवती बनी शिकार

20 सितंबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
समिति ने बताया कि शनिवार 20 सितंबर को अग्रवाल समाज की भव्य शोभायात्रा लखीराम ऑडिटोरियम से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी। शोभायात्रा सदर बाजार, गोल बाजार, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन मार्ग से होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचेगी। इसमें गाजे-बाजे, आकर्षक झांकियों के साथ करीब 3 हजार से अधिक समाजजन शामिल होंगे। जगह-जगह समाज के लोगों द्वारा शोभायात्रा के स्वागत की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *