छत्तीसगढ़
Bilaspur News: तोरवा क्षेत्र में जलभराव से नागरिक हलाकान, पूर्व मुख्यमंत्री को भी सौंपा जा चुका है ज्ञापन
वार्ड क्रमांक 41, तोरवा नगर निगम क्षेत्र के पावर हाउस मोहल्ले में जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्थानीय निवासी सुरेश सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इलाके में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

BILASPUR NEWS. वार्ड क्रमांक 41, तोरवा नगर निगम क्षेत्र के पावर हाउस मोहल्ले में जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्थानीय निवासी सुरेश सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इलाके में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
नालियों की सफाई न होने, सीवर में पॉलिथीन व बोतलों के जाम होने और अधूरी नाली निर्माण के कारण बरसात के दिनों में गंदा पानी सड़कों से होते हुए घरों तक पहुंच रहा है। इस कारण क्षेत्रवासी गंभीर स्वास्थ्य जोखिम का सामना कर रहे हैं।
निवासियों का कहना है कि पावर हाउस से लूथरा टिंबर, चंद्रा टाइल्स तक नाली निर्माण हुआ है, लेकिन उसके आगे निकासी नहीं होने से पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस रहा है। इससे न सिर्फ भारी असुविधा हो रही है बल्कि मच्छरजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मोहल्ले के लोगों ने कई बार नगर निगम को शिकायत की, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। यहां तक कि क्षेत्र के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा है, लेकिन उसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि सीवर की नियमित सफाई कराई जाए और अधूरी नालियों का जल्द निर्माण करवाया जाए। तोरवा, पावर हाउस, धान मंडी, गुरुनानक चौक के नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस ओर शीघ्र ध्यान देगा और क्षेत्र को जलभराव की समस्या से राहत दिलाएगा।