Raipur News: छत्तीसगढ़ में लगेगी ₹100 करोड़ की फूड प्रोसेसिंग यूनिट: CM साय ने जापान में दिया निवेश का न्योता
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जापान के ओसाका में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में उन्होंने सरताज फूड्स को राज्य में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया।

RAIPUR NEWS. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जापान के ओसाका में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में उन्होंने सरताज फूड्स को राज्य में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया। यह यूनिट करीब $11.45 मिलियन (₹100 करोड़) के निवेश से स्थापित होगी।
इस निवेश से प्रदेश में युवाओं के लिए नए रोजगार और किसानों के लिए बेहतर बाजार व अवसर उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह कदम छत्तीसगढ़ की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला साबित होगा।
वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ का जलवा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान के ओसाका में चल रहे वर्ल्ड एक्सपो 2025 के भारत मंडपम अंतर्गत स्थापित छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुँचे। यहाँ उन्होंने प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और आधुनिक विकास से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
उद्घाटन दिवस पर ही छत्तीसगढ़ पवेलियन में 22 हजार से अधिक दर्शक पहुँचे। यहाँ प्रदर्शित आदिवासी लोककला, हस्तशिल्प, बांस उत्पाद, बस्तर आर्ट और पर्यटन से जुड़े आकर्षणों को देखने आए विदेशी मेहमानों ने जमकर सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा –
> “छत्तीसगढ़ परंपरा और आधुनिकता के अनूठे संगम के साथ दुनिया के सामने उभर रहा है। हमारी पहचान केवल धरोहर और लोकसंस्कृति तक सीमित नहीं है, बल्कि उद्योग, नवाचार और वैश्विक सहयोग की दिशा में भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।”
निवेश और सहयोग की अपील
सीएम साय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को छत्तीसगढ़ में निवेश व साझेदारी का आमंत्रण देते हुए कहा कि राज्य संसाधनों, प्रतिभा और निवेश अनुकूल वातावरण से वैश्विक सहयोगियों के लिए अवसरों का नया द्वार खोल रहा है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न देशों से आए निवेशकों और अधिकारियों से मुलाकात की। चर्चाओं में औद्योगिक विकास, पर्यटन संवर्द्धन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड एक्सपो जैसे वैश्विक मंच पर भागीदारी यह संदेश देती है कि छत्तीसगढ़ न केवल भारत बल्कि वैश्विक साझेदारी का भी एक मजबूत केंद्र बन सकता है।