Janjgir News: कांग्रेस नेता सोए, BJP ने कहा- “सोते हुए ही पार्टी अच्छी लगती है”
जांजगीर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा मंच पर बैठे-बैठे सोते हुए दिखाई दिए।

JANJGIR NEWS: जांजगीर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा मंच पर बैठे-बैठे सोते हुए दिखाई दिए।
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर बुलाई गई थी। मंच पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस के आब्जर्वर विवेक बंसल और पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया भी मौजूद थे।
घटना उस समय हुई जब विवेक बंसल मीडिया को संबोधित कर रहे थे, और बगल में बैठे सत्यनारायण शर्मा की आंखें बंद थीं और मुंह खुला हुआ नजर आया। इस दृश्य को देखकर पत्रकार और वहां मौजूद लोग चौंक गए और फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
इस पर सफाई देते हुए पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा, “शर्मा जी सो नहीं रहे थे, वे ध्यान यानी साधना कर रहे थे।”
लेकिन BJP ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। पार्टी ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा:
“आपसी गुटबाजी से परेशान कांग्रेस के नेता मंच पर सोने का आनंद ले रहे हैं। वैसे, कांग्रेस सोते हुए ही अच्छी लगती है।”
इस घटनाक्रम ने कांग्रेस की एकजुटता और गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब पार्टी प्रदेश में संगठन मजबूत करने की कोशिश कर रही है। अब देखना होगा कि कांग्रेस इस विवाद को कैसे संभालती है और जनता तक क्या संदेश जाता है।