छत्तीसगढ़

Balodabazar News: गले में स्मार्ट मीटर लटकाकर पहुंचा उपभोक्ता, 22 हजार के बिजली बिल से मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बिजली विभाग की लापरवाही और मनमानी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ग्राम सुढ़हेला निवासी विश्वनाथ भारद्वाज मंगलवार को गले में स्मार्ट मीटर लटकाए कलेक्ट्रेट पहुंचे और विभाग पर मनमाने बिल का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को आवेदन सौंपा।

BALODABAZAR NEWS. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बिजली विभाग की लापरवाही और मनमानी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ग्राम सुढ़हेला निवासी विश्वनाथ भारद्वाज मंगलवार को गले में स्मार्ट मीटर लटकाए कलेक्ट्रेट पहुंचे और विभाग पर मनमाने बिल का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को आवेदन सौंपा।

ये भी पढ़ें:Raipur News:रायपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक, नेता प्रतिपक्ष बोले – “चमचों को संभालो”

विश्वनाथ ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद आठ महीनों तक विभाग ने कोई बिल जारी नहीं किया। अचानक उन्हें 22 हजार रुपए का भारी-भरकम बिल थमा दिया गया। जबकि पुराने मीटर से उनका मासिक बिल कभी भी 200 रुपए से अधिक नहीं आता था।

ये भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर-दुर्ग-भिलाई में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे

उन्होंने कहा कि जब वह शिकायत लेकर बिजली विभाग के स्थानीय दफ्तर पहुंचे तो अधिकारियों ने टालमटोल करते हुए साफ कहा कि बिल हर हाल में पटाना पड़ेगा। बाद में मुख्यालय स्तर पर जांच के बाद राशि घटाकर करीब 10,800 रुपए कर दी गई, लेकिन विश्वनाथ ने इसे भी गलत बताते हुए विरोध दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें: Raipur News: “मासूम शांभवी को मिलेगा नया जीवन: सरकार उठाएगी इलाज का पूरा खर्च”

गौरतलब है कि जिलेभर से स्मार्ट मीटर और मनमाने बिजली बिलों को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग समस्या का समाधान करने के बजाय उन्हें केवल बिल भरने की सलाह देता है। अब देखना होगा कि इस मामले में बिजली विभाग क्या कदम उठाता है और क्या ग्रामीणों को राहत मिल पाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *