छत्तीसगढ़

Dongargarh News: डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर विवाद बढ़ा, आदिवासी समाज और ट्रस्ट के बीच टकराव; शहर में बढ़ी सामाजिक संवेदनशीलता

डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर को लेकर गोंड आदिवासी समाज और मंदिर ट्रस्ट के बीच चल रहा विवाद नवरात्र पर्व के बाद और गंभीर हो गया है। यह मामला न केवल धार्मिक संवेदनाओं से जुड़ा है, बल्कि शहर के सामाजिक सौहार्द और प्रशासनिक कार्रवाई की चुनौती भी बन गया है।

DONGARGARH NEWS. डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर को लेकर गोंड आदिवासी समाज और मंदिर ट्रस्ट के बीच चल रहा विवाद नवरात्र पर्व के बाद और गंभीर हो गया है। यह मामला न केवल धार्मिक संवेदनाओं से जुड़ा है, बल्कि शहर के सामाजिक सौहार्द और प्रशासनिक कार्रवाई की चुनौती भी बन गया है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, क्लासरूम में शर्ट उतारी; VIDEO वायरल

जानकारी के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब पंचमी भेंट यात्रा के दौरान आदिवासी समाज के कुछ लोग मंदिर के गर्भगृह में अनाधिकृत प्रवेश कर दान पेटी लांघी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में नाराजगी की लहर फैल गई। व्यापारियों और सर्व हिन्दू समाज ने विरोध जताते हुए अपना व्यापार बंद किया और ट्रस्ट के पक्ष में समर्थन जताया।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि मां बम्लेश्वरी सभी समाजों की आराध्य देवी हैं, लेकिन धार्मिक अनुष्ठानों में किसी भी प्रकार का अनाधिकृत प्रवेश अस्वीकार्य है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

वहीं प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और दोनों पक्षों की बैठक बुलाकर समाधान निकाला जाएगा। शहर में विवाद ने यह सवाल उठाया है कि धार्मिक आयोजनों में पारंपरिक रीति-रिवाज और आधुनिक संवेदनशीलता के बीच संतुलन कैसे रखा जाए।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:नवजात के माता-पिता को 2 लाख मुआवजा देने का आदेश: बच्चे के पोस्टर पर लिखा — ‘इसकी मां HIV पॉजिटिव’, हाईकोर्ट ने बताया अमानवीय कृत्य

विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना सामाजिक मेलजोल और धार्मिक भावनाओं के परस्पर टकराव को दर्शाती है। यदि उचित संवाद और सामूहिक समझौता न हुआ, तो छोटे विवाद भी बड़े आंदोलन का रूप ले सकते हैं।

इस बीच, शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ट्रस्ट ने शांति बनाए रखने के लिए सभी समुदायों से संयम बरतने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *