छत्तीसगढ़

Crime News:चरित्र शंका में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार: जंगल में छिपा था, 24 घंटे में पकड़ा गया

चौकी बेलगहना, थाना कोटा क्षेत्र अंतर्गत दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। चरित्र संदेह के चलते पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

BILASPUR NEWS. चौकी बेलगहना, थाना कोटा क्षेत्र अंतर्गत दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। चरित्र संदेह के चलते पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, घटना ग्राम छतौना रगरापारा की है, जहां आरोपी पंचराम सौता (उम्र 40 वर्ष) ने अपनी पत्नी रात बाई की ईंट और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह वारदात 22-23 जून की दरम्यानी रात को जंगल में अंजाम दी गई। मामले की शिकायत मृतका की मां दशमत बाई सौता ने 23 जून को बेलगहना चौकी में दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  अर्चना झा तथा SDOP कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
Horoscope aaj ka rashifal
पुलिस टीम ने सघन सर्च अभियान चलाते हुए आरोपी पंचराम को उसके घर के पीछे जंगल से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट और डंडा जब्त कर लिया गया है।
आरोपी पंचराम सौता को धारा 103(1) BNS के तहत विधिवत गिरफ्तार कर 24 जून को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक राज सिंह, प्रधान आरक्षक नरेंद्र पात्रे, ईश्वर नेताम, रवि कंवर, अंकित जायसवाल और महिला आरक्षक किरण राठौर की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *