छत्तीसगढ़
Crime News Bilaspur:बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, जमीन विवाद बना हत्याकांड की वजह छोटी बहन के बेटे ने ही कुल्हाड़ी से वार कर की थी निर्मम हत्या
ग्राम खुरदुर में बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या की गुत्थी को कोटा पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। मृतका की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी की छोटी बहन के बेटे ने जमीन के बंटवारे को लेकर की थी।

CRIME NEWS BILASPUR. ग्राम खुरदुर में बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या की गुत्थी को कोटा पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। मृतका की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी की छोटी बहन के बेटे ने जमीन के बंटवारे को लेकर की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 जून 2025 को कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम खुरदुर स्थित होल्हे मैदान में 60 वर्षीय कुंवरियां बाई बघेल की कुल्हाड़ी से सिर और गले पर वार कर हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए घटनास्थल पर तत्काल पुलिस टीम रवाना हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा व उनकी टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की सहायता से जांच प्रारंभ की। पूछताछ में सामने आया कि मृतिका कुंवरियां बाई अपने खेत की आमदनी से अकेले जीवन यापन कर रही थीं। उनके पति और संतान नहीं थे। करीब चार एकड़ जमीन थी, जिसे लेकर बहनों में बंटवारा नहीं हुआ था। उसी गांव में रहने वाले उनकी छोटी बहन के बेटे सौखी नवरंग (उम्र 35 वर्ष) के साथ जमीन बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था और आपसी बातचीत भी बंद थी।

संदेह के आधार पर सौखी नवरंग से पूछताछ की गई, जिसमें उसने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह अपने नाना की जमीन पर अधिकार न मिलने से नाराज था। इसी रंजिश में उसने मौका देखकर अपनी बड़ी मां पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी। कोटा पुलिस ने आरोपी सौखी नवरंग पिता भगतराम नवरंग निवासी ग्राम खुरदुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मामले में अपराध क्रमांक 593/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। इस महत्वपूर्ण खुलासे में थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग, एएसआई ओंकार प्रसाद बंजारे, प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल, आरक्षक भोप साहू, जलेश्वर साहू, सोमेश्वर साहू, अजय सोनी सहित टीम का विशेष योगदान रहा।