छत्तीसगढ़

Murder News: कंस की तरह युवक ने भांजे-भांजी पर ब्लेड से हमला, बहन की दूसरी शादी से था नाराज

मामला रायपुर के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। जहां पर दम्मानी कॉलोनी है। जानकारी के मुताबिक घटना 10 मार्च की है। जितेश ताती पत्नी सोनी कुमारी और दो बच्चों के साथ दम्मानी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है।

MURDER NEWS RAIPUR. मामा कहने भर से दो मां का प्यार झलकता है लेकिन रायपुर में एक युवक ने कंस की तरह ही अपने भांजे-भांजी के गले को ब्लेड से काट दिया। जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं बच्चों की मां व बेटा गंभीर रूप से घायल है। हमला करने के बाद आरोपी युवक भाग निकला। जिसे दो दिन के बाद पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन के दूसरी शादी करने से नाराज था।

ये भी पढ़ेंःEducation News: विश्वविद्यालय के छात्र विरोध रवैये से नाराज है छात्र, राज्यपाल के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

बता दें, मामला रायपुर के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। जहां पर दम्मानी कॉलोनी है। जानकारी के मुताबिक घटना 10 मार्च की है। जितेश ताती पत्नी सोनी कुमारी और दो बच्चों के साथ दम्मानी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। सोनी कुमारी की यह दूसरी शादी है। पहली शादी में पति के मारपीट से तंग आकर छोड़ दिया और दो साल पहले ही जितेश ताती से शादी की। पहले पति से एक ढाई साल की बेटी सुरूचि है जबकि 1 साल का बेटा शिवम जितेश ताती का बेटा है।

घटना वाले दिन जितेश ट्रक ड्राइवरी के काम में गया था। इसी दौरान उसकी पत्नी सोनी ने उसे फोन करके बताया कि बिहार से उसका भाई साहेब कुमार ताती आया है और उसे मायके जाने के लिए कह रहा है। वह हमारी शादी से नाराज है और खूब झगड़ा भी कर रहा था। फोन पर बात करने के बाद सोनी ने अपने बच्चों को खाना खिलाया और बर्तन साफ कर रही थी।

ये भी पढ़ेंःHealth News: घर में एक साथ गूंजी 4 बच्चों की किलकारी, महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, पढ़ें पूरी खबर

उस समय बच्चे सो रहे थे तभी अचानक भीतर से बच्चों के रोने की बहुत जोर की आवाज आयी। तब वह दौड़कर अंदर गई। तो उसने देखा कि उसका भाई साहेब ताती हाथ में ब्लेड रखा हुआ था। उसने ढाई साल और 1 साल के मासूम बच्चे के गर्दन पर ब्लेड से वार कर दिया। जिससे गला कट गया और खूब खून बहने लगा। इससे बिस्तर पूरी तरह से खून से सन गया था। सोनी यह देखकर डर गई। उसने भाई को रोकने का प्रयास किया तो उसे भी जान से मारने के लिए ब्लेड से पीठ पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ेंःइस खास लकड़ी को पानी की टंकी में डालते ही काई होगी खत्म, पानी रहेगा साफ और सेहत को मिलेगा जबरदस्त फायदा

शोरगुल की आवाज सुन कर पड़ोसी जब घर पहुंचे तो मां व दोनों बच्चे बुरी तरह से घायल थे। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। वहीं मां सोनी व उसके 1 साल के बेटे शिवम का उपचार चल रहा है। इस मामले की शिकायत जितेश ने थाने में की। पुलिस ने जानकारी के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी इतना शातिर था की उसने कई बार लोकेशन बदला। पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने बिहार भेजा अंततः उसे बिहार के जमुई जिला से गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india