Raipur News: SIR फॉर्म के नाम पर साइबर ठग सक्रिय: चुनाव आयोग का अलर्ट—OTP साझा किया तो बड़ी मुसीबत
छत्तीसगढ़ में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं को एक महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा चेतावनी जारी की है। SIR (Special Intensive Revision) फॉर्म भरने की प्रक्रिया को निशाना बनाकर सक्रिय साइबर ठग अब भोले-भाले लोगों से OTP मांगकर मोबाइल नंबर का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं को एक महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा चेतावनी जारी की है। SIR (Special Intensive Revision) फॉर्म भरने की प्रक्रिया को निशाना बनाकर सक्रिय साइबर ठग अब भोले-भाले लोगों से OTP मांगकर मोबाइल नंबर का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Raipur News:समयपालन पर सरकार की कड़ी नजर: मंत्रालय में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य
कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि SIR फॉर्म में मोबाइल नंबर भरना पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए धोखेबाज खुद को अधिकारी या BLO बताकर नागरिकों को कॉल कर रहे हैं और कहते हैं—आपके SIR से जुड़े मोबाइल पर एक OTP गया है, वह हमें बता दीजिए।
चुनाव आयोग का साफ संदेश — “OTP कोई नहीं मांगेगा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दो टूक कहा है कि SIR फॉर्म भरने की वास्तविक प्रक्रिया में OTP की कोई भूमिका नहीं है।
- न BLO
- न कोई अधिकारी
- न कोई कर्मचारी
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: इलाज के लिए घर खाली… लौटे तो टूटी अलमारी और उड़ गए 70 तोला सोना
फ्रॉड के नए तरीके: दबाव, धमकी और झांसा
कई राज्यों में सामने आए मामलों में ठगों ने सरकारी कर्मचारी बनकर धमकाया, तात्कालिक प्रक्रिया का हवाला दिया, फॉर्म अस्वीकार होने की बात कहकर दबाव बनाया, ताकि नागरिक डरकर OTP साझा कर दें।
क्या करें अगर ऐसी कॉल आए?
- सीधे मना कर दें।
- कॉल करने वाले को स्पष्ट बताएं — मैं कार्यालय या अपने BLO से खुद संपर्क करूँगा/करूँगी।
- यदि कोई धमकी दे या जोर-जबरदस्ती करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
देशभर की पुलिस की संयुक्त अपील
कई राज्यों की पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर कहा है कि यह OTP-आधारित ऑनलाइन स्कैम तेजी से फैल रहा है और इसका निशाना बनने पर आपकी डिजिटल पहचान, आपकी जानकारी और कई सेवाओं पर खतरा हो सकता है। स्पष्ट चेतावनी — OTP किसी भी हालत में किसी अज्ञात व्यक्ति को न दें।





