छत्तीसगढ़
Bilaspur News:डांस फ्लोर बना अखाड़ा: इल्यूम बार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, लात-घूंसे चले, वीडियो वायरल
बिलासपुर के रायपुर रोड स्थित इल्यूम बार में रविवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब क्लब के अंदर डांस के दौरान हुई धक्का-मुक्की देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दो गुटों के युवकों के बीच अचानक विवाद हुआ और फिर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर के रायपुर रोड स्थित इल्यूम बार में रविवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब क्लब के अंदर डांस के दौरान हुई धक्का-मुक्की देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दो गुटों के युवकों के बीच अचानक विवाद हुआ और फिर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बार के डांस फ्लोर पर युवकों के बीच पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया। कुछ ही पलों में विवाद ने उग्र रूप ले लिया और क्लब के अंदर ही जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान मौजूद अन्य लोग खुद को बचाने में लगे रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
युवकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक एक-दूसरे को गिराकर बेरहमी से पीट रहे हैं।
फिलहाल इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा मामले की जांच किए जाने की संभावना जताई जा रही है।



