छत्तीसगढ़

Bilaspur News:जंगली शिकार का खतरनाक प्लान बना हत्या का मामला, शव जलाने वाले गिरफ्तार

कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम डिंडोल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए अवैध करंट वायर ने एक युवक की जान ले ली। घटना सामने आने के बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक के शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

BILASPUR NEWS. कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम डिंडोल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए अवैध करंट वायर ने एक युवक की जान ले ली। घटना सामने आने के बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक के शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, मृतक अयोध्या सिंह खुसरो (35), निवासी छिरहापारा धुमा (तखतपुर) 29 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच जंगल क्षेत्र से गुजर रहा था। इसी दौरान जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए 11 केवी विद्युत लाइन से खींचकर लगाए गए नंगे जीआई तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को छिपाने के लिए आरोपियों ने शव को जंगल में ही पेट्रोल डालकर जला दिया।

प्रार्थी आजूराम कुशराम की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान गवाहों के बयान और घटनास्थल परीक्षण में विद्युत करंट के जरिए अवैध शिकार की पुष्टि हुई। इसके बाद कोटा थाना में धारा 105, 238, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम —
जान सिंह बैगा (48), अनिल बैगा (25), साथ ही दो विधि से संघर्षरत बालक निवासी ग्राम नर्मदा डिंडोल को भी निरुद्ध किया गया है। घटना के बाद आरोपी जंगल में छिपे हुए थे। पुलिस टीम ने लगातार दबिश देते हुए घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

कार्रवाई में शामिल टीम —
थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में सउनि नहारू राम साहू, चंद्रप्रकाश पांडे, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. रविंद्र मिश्रा, दीप सिंह कंवर, प्रफुल्ल यादव, विनोद यादव, सोमेश्वर साहू एवं संजय श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india