Raipur News: डांगी केस में पलटा बयान: परिवार ने ही लगाए आरोप लगाने वाली महिला पर सवाल, कहा- “झूठे मामलों में फंसाती है लोगों को”
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप अब विवादों में उलझते जा रहे हैं। जिस महिला ने डांगी पर सात साल तक शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था, अब उसी के परिवार ने उसके दावों को झूठा करार दिया है। महिला की बड़ी बहन और जीजा ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उनकी बहन का स्वभाव शुरू से ही विवादित रहा है और वह पहले भी पिता व पति पर फर्जी आरोप लगाकर परिवार की बदनामी कर चुकी है।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप अब विवादों में उलझते जा रहे हैं। जिस महिला ने डांगी पर सात साल तक शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था, अब उसी के परिवार ने उसके दावों को झूठा करार दिया है। महिला की बड़ी बहन और जीजा ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उनकी बहन का स्वभाव शुरू से ही विवादित रहा है और वह पहले भी पिता व पति पर फर्जी आरोप लगाकर परिवार की बदनामी कर चुकी है।
परिवार का कहना है कि महिला पहले भी ब्लैकमेलिंग और पैसों की मांग जैसे मामलों में फंसी रही है। जीजा ने आरोप लगाया कि “वह एक ईमानदार अधिकारी को निशाना बना रही है। डांगी जैसे अफसर को बदनाम करने की यह साजिश है।”
इससे पहले, शिकायतकर्ता महिला ने दावा किया था कि आईपीएस रतनलाल डांगी ने उसे सात साल तक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और धमकियां दीं। वहीं, डांगी ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए डीजीपी से शिकायत की थी कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और जहर देने की धमकी तक दे चुकी है।
अब जांच IG आनंद छाबड़ा करेंगे
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने जांच की जिम्मेदारी आईजी आनंद छाबड़ा को सौंपी है। टीम में डीआईजी मिलना कुर्रे सहित महिला अधिकारी भी शामिल हैं ताकि जांच निष्पक्ष हो सके।
जांच की प्रक्रिया में सबसे पहले शिकायतकर्ता महिला का बयान दर्ज किया जाएगा, उसके बाद आईपीएस डांगी से पूछताछ होगी। फिलहाल यह मामला विभागीय हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि आरोप और पलट आरोपों के बीच अब सच्चाई तक पहुंचना पुलिस जांच के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।





