छत्तीसगढ़

Bastar News: दंतेवाड़ा की युवती से वारंगल और पानीपत में दुष्कर्म, गवाही के बहाने ले गया नेपाल का युवक, दिल्ली होते हुए हरियाणा में भी किया रेप, पुलिस ने भेजा जेल

दंतेवाड़ा जिले की एक 18 वर्षीय युवती के साथ क्रूरता की यह घटना सामने आई है, जिसमें उसे कोर्ट में गवाही देने के बहाने पहले आंध्र प्रदेश, फिर दिल्ली और हरियाणा ले जाया गया। वहां उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया गया। आरोपी युवक की पहचान नेपाल के विराट नगर निवासी 27 वर्षीय दिनेश राजपूत के रूप में हुई है, जो पहले आंध्र प्रदेश में मजदूरी करता था और फिर बीजापुर के भैरमगढ़ आ गया था।

BASTAR NEWS: दंतेवाड़ा जिले की एक 18 वर्षीय युवती के साथ क्रूरता की यह घटना सामने आई है, जिसमें उसे कोर्ट में गवाही देने के बहाने पहले आंध्र प्रदेश, फिर दिल्ली और हरियाणा ले जाया गया। वहां उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया गया। आरोपी युवक की पहचान नेपाल के विराट नगर निवासी 27 वर्षीय दिनेश राजपूत के रूप में हुई है, जो पहले आंध्र प्रदेश में मजदूरी करता था और फिर बीजापुर के भैरमगढ़ आ गया था। वहीं उसकी जान-पहचान एक स्थानीय परिवार से हुई और इसी बहाने युवती से नजदीकियां बढ़ीं।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं के पर्चा लीक मामले को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट सख्त

गवाही का झांसा देकर लॉज में किया पहला दुष्कर्म 
आरोपी ने युवती को भरोसे में लेते हुए कहा कि उसे एक केस में गवाही देने के लिए वारंगल चलना होगा। 12 जुलाई 2025 को युवती उसके साथ निकल गई। वारंगल पहुंचने पर दोनों बस स्टैंड के पास स्थित एक लॉज में रुके, जहां आरोपी ने पहली बार युवती से जबरदस्ती की। इसके बाद उसने युवती को दिल्ली ले जाकर घुमाया और वहां भी लगातार मानसिक दबाव में रखा।
Aaj ka rashifal
दिल्ली से हरियाणा पानीपत तक पहुंचाया 
दिल्ली के बाद आरोपी उसे हरियाणा के पानीपत लेकर गया। वहां रेलवे स्टेशन के पास एक लॉज में रुके, जहां उसने फिर से दुष्कर्म किया। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी और उसके गालों पर कई थप्पड़ मारे। इसके बाद भी बार-बार दुष्कर्म करता रहा।

ये भी पढ़ें: Mungeli News: कुएं की सफाई में उतरे दो लोगों की दम घुटने से मौत, गांव में पसरा मातम, एक महीने में तीसरी घटना

कैसे पहुंची पुलिस तक पूरी जानकारी 
किसी तरह युवती पानीपत में उस कमरे से बाहर निकलने में सफल रही। उसने किसी अनजान व्यक्ति से मोबाइल लेकर अपने चाचा को कॉल किया और पूरी घटना बताई। इसके बाद वह सीधे पानीपत पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
इससे पहले 16 जुलाई को युवती के परिजनों ने गीदम थाना पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी गौरव राय के निर्देश पर गीदम पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई और उसे पानीपत भेजा गया। वहां से युवती को सकुशल बरामद किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर दंतेवाड़ा लाया गया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:छत्तीसगढ़ की नदियों की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त: उद्गम स्थलों के संरक्षण के लिए कमेटी बनाने के निर्देश, शासन से मांगी रिपोर्ट

गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसे जेल भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Also Read:  Cyber ​​Crime News: Cyber cell ने म्यूल अकाउंट धारकों को धर दबोचा, अवैध देन-लेन के लिए करते थे उपयोग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *