छत्तीसगढ़

Raipur News: न्यूड पार्टी का काला सच: आयोजक, फार्म हाउस मालिक समेत 7 गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में प्रस्तावित न्यूड पार्टी मामले ने सियासत और समाज दोनों को हिला दिया है। इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पार्टी आयोजक, फार्म हाउस मालिक और सोशल मीडिया प्रमोटर समेत कई लोग शामिल हैं। तेलीबांधा थाने में आईटी एक्ट और अश्लीलता फैलाने की धाराओं सहित गंभीर अपराधों में एफआईआर दर्ज की गई है।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में प्रस्तावित न्यूड पार्टी मामले ने सियासत और समाज दोनों को हिला दिया है। इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पार्टी आयोजक, फार्म हाउस मालिक और सोशल मीडिया प्रमोटर समेत कई लोग शामिल हैं। तेलीबांधा थाने में आईटी एक्ट और अश्लीलता फैलाने की धाराओं सहित गंभीर अपराधों में एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: रायपुर में BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर प्राइवेट पार्ट टच करने जैसे यौन शोषण के आरोप, युवती बोली- शादी का वादा कर अब मुकर गए

जानकारी के अनुसार, पार्टी आयोजक संतोष जेवानी और अजय महापात्रा को गिरफ्तार किया गया है। यह पार्टी रायपुर के एसएस फार्म्स हाउस में आयोजित की जानी थी। फार्म हाउस के मालिक संतोष गुप्ता (पूर्व कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल) को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनके साथ ही सोशल मीडिया प्रमोटर अवनीश गंगवानी, डिजिटल प्रमोटर जेम्स बेक, दीपक सिंह और देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: छुट्टी के दिन विशेष सुनवाई, करंट हादसे में 2 मासूमों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन शनिवार को होना था, जिसके पोस्टर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इसमें न्यूड कपल्स को आमंत्रित किया जा रहा था। मामला तूल पकड़ते ही कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिए। विरोध बढ़ने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही आरोपियों को पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी सफाई देने एसपी ऑफिस पहुंचे थे, वहीं से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि रायपुर के हाइपर क्लब और स्ट्रेंजर हाउस पार्टी से जुड़े न्यूड पार्टी के पोस्टर भी वायरल हुए हैं। इसी के बाद पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। क्लब ऑपरेटर जेम्स बेक से भी पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा – “मामले की गंभीरता को देखते हुए मैं खुद इसकी निगरानी कर रहा हूं।”

ये भी पढ़ें: Raighar News:मछली कंपनी के ड्राइवर से 2.50 लाख की लूट

इस पूरे प्रकरण से जुड़े कई वीडियो और पोस्टर अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस सभी डिजिटल एविडेंस की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *