छत्तीसगढ़
Bilaspur News: कुएं में मिली पिता-पुत्र की लाश, गांव में मचा हड़कंप
जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ऊनी गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। गांव के एक कुएं में पिता और पुत्र की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

BILASPUR NEWS. जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ऊनी गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। गांव के एक कुएं में पिता और पुत्र की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक कैलाश गोस्वामी उम्र 40 वर्ष ने अपने पीछे बाड़ी में एक रिंगनुमा कुआं बनवाया था। कुछ दिनों से उसकी सफाई नहीं होने कारण उसमें बदबू आ रही थी और उसमें कई मेंढक मरे पड़े थे। सोमवार की शाम करीब 5 बजे कैलाश का बेटा अंशु गोस्वामी जो कि कक्षा 9वीं में पढ़ता था कुएं से मेंढक निकालने की कोशिश कर रहा था तभी वह अचानक कुएं में गिर गया। बेटे को गिरते देख कैलाश उसे बचाने के लिए कुएं में कूद पड़ा लेकिन दोनों बाहर नहीं निकल सके। सूचना मिलते ही सीपत पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव बाहर निकाले गए।
मौत की वजह पर कई आशंकाएं
पुलिस के अनुसार, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुएं में जहरीली गैस, करंट लगना या डूबना संभावित कारण हो सकते हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

ग्रामीणों ने उठाए सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि कुआं लंबे समय से उपयोग में नहीं था और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए गांवों में पुराने कुंओं की नियमित जांच हो।
पुलिस का बयान
सीपत थाना प्रभारी ने बताया कि, “फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगी। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।”