Bilaspur News: दशगात्र से लौटते वक्त मौत: मोबाइल पर मैप देख रहा था, ट्रेलर ने कुचल दिया
बिलासपुर में सोमवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे 19 वर्षीय युवक खिलेश चंद्राकर की ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा बाईपास के पास हुआ।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में सोमवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे 19 वर्षीय युवक खिलेश चंद्राकर की ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा बाईपास के पास हुआ।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: हाईकोर्ट ने कहा पति से अलग रहने के लिए ठोस कारण जरूरी, पत्नी की अपील खारिज
जानकारी के अनुसार, खिलेश चंद्राकर अकलतरा में अपने रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह देर रात अपने गांव वापस लौट रहा था। रास्ते में वह गलती से रास्ता भटक गया, जिसके बाद उसने दिशा पता करने के लिए मोबाइल पर गूगल मैप चालू किया।
इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही खिलेश बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और ट्रेलर के पिछले पहिए के नीचे आ गया। हादसा इतना भीषण था कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:Kawardha News: कवर्धा में ट्रक-कार की भिड़ंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
मृतक की पहचान खिलेश चंद्राकर (19 वर्ष) के रूप में हुई है। वह घर का इकलौता बेटा था और परिवार की सभी उम्मीदें उसी पर टिकी थीं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार और गांव में मातम छा गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता बेसुध हैं।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: CBI चार्जशीट के बाद कांग्रेस का वार: “भाजपा ने बिरनपुर हिंसा को सियासी रंग दिया, अब सच सामने है
पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।