छत्तीसगढ़
Viral Video: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस मामला: DFO की सख्त कार्रवाई, दो अधिकारी सस्पेंड, रेंजर को नोटिस
सूरजपुर जिले के कुमेली स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस के मामले ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद वन विभाग ने महज 24 घंटे के भीतर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि एक रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

SURAJPUR NEWS. सूरजपुर जिले के कुमेली स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस के मामले ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद वन विभाग ने महज 24 घंटे के भीतर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि एक रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में सरकारी मर्यादाओं को ताक पर रखकर अश्लील गानों पर डांस की महफिल सजी थी, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी एक्शन मोड में आ गए।
मामले में डीएफओ ने डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और वनपाल शैलेश टीना लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं रामानुजनगर के तत्कालीन रेंजर आर.सी. प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
इसके अलावा डीएफओ ने सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर वीडियो में नजर आ रहे सभी व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की है।
वन विभाग की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई को प्रशासनिक सख्ती के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी परिसरों में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



