Dhamtari News: PM ने जारी की 21वीं किस्त, शिवराज ने की बड़ी घोषणाओं की बारिश
धमतरी आज देश भर के किसानों के लिए खुशियों का नया केंद्र बन गया। यहां आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के राज्य स्तरीय समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े। हजारों किसानों की मौजूदगी में धमतरी ने इस ऐतिहासिक पल को अपने नाम किया।

DHAMTARI NEWS.धमतरी आज देश भर के किसानों के लिए खुशियों का नया केंद्र बन गया। यहां आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के राज्य स्तरीय समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े। हजारों किसानों की मौजूदगी में धमतरी ने इस ऐतिहासिक पल को अपने नाम किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री राम विचार नेताम सहित पूरी कैबिनेट की मौजूदगी ने मंच को और भव्य बना दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा— “भारत का भविष्य गांव और किसान तय करते हैं… और किसान सम्मान निधि की यह किस्त किसानों की स्थिर आय का मजबूत आधार है।” उन्होंने किसानों को आधुनिक तकनीक, डिजिटल खेती, सिंचाई सुधार और बाजार से सीधे जुड़ाव को अपनाने की सलाह दी। धमतरी के किसानों ने इस सीधे संवाद को उत्साह के साथ सुना।
2242 करोड़ की सौगात: 2442 किमी की 774 सड़कों का शिलान्यास
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2242 करोड़ रुपए की लागत से 2442 किमी लंबाई की 774 ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया गया। सरकार का दावा है कि इन सड़कों से किसानों की मंडियों, शहरों और बाजारों तक पहुंच पहले से दोगुना आसान होगी। शिवराज सिंह चौहान ने संबोधन में बताया कि अब तक केंद्र सरकार 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपए किसानों के खातों में सम्मान निधि के रूप में भेज चुकी है। सिर्फ आज ही 18 हजार करोड़ रुपए देशभर में किसानों को ट्रांसफर किए गए।
छत्तीसगढ़ के किसानों को 500 करोड़ रुपए, सिंचाई और तकनीक पर बड़ा फोकस
छत्तीसगढ़ के किसानों को इस समारोह में 500 करोड़ रुपए की सौगात मिली।
कृषि मंत्री ने कई अहम घोषणाएँ कीं—
- ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई पर 55% सब्सिडी
- ग्रीन हाउस और पाली हाउस पर भारी अनुदान
- फूल व सब्जी उत्पादन के लिए नया मॉडल
- फसल नुकसान का डिजिटल आकलन, जितना नुकसान— उतना मुआवजा
- किसानों की संपूर्ण जानकारी के लिए Farmer ID
- कम पानी में ज्यादा उत्पादन की दिशा में नई योजनाएँ
देश को मिलने वाला नया संगठन: राष्ट्रीय मखाना बोर्ड
मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा भी की गई। चौहान ने कहा कि इसमें छत्तीसगढ़ को विशेष स्थान दिया जाएगा, जिससे राज्य के किसानों को देशभर में नई पहचान मिलेगी।
धमतरी का यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि किसानों की तकनीक, बाजार और भविष्य को नई दिशा देने वाला राष्ट्रीय मंच बन गया। प्रधानमंत्री के सीधे जुड़ने और कृषि मंत्री की घोषणाओं के बाद किसानों की उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई हैं।






