Dhamtari News. धमतरी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन; बीजेपी कार्यालय घेराव के दौरान सड़क पर गिरे विधायक और पूर्व विधायक, VIDEO वायरल
Dhamtari News.नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर देशभर में जारी सियासी घमासान के बीच गुरुवार को धमतरी में जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए भाजपा दफ्तर पहुंचे, जहां पहले से तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया।

Dhamtari News.नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर देशभर में जारी सियासी घमासान के बीच गुरुवार को धमतरी में जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए भाजपा दफ्तर पहुंचे, जहां पहले से तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया।
कांग्रेस का यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में चल रही जांच और हालिया अदालती फैसलों के विरोध में किया गया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार इस मामले को राजनीतिक हथियार बनाकर विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। इसी के विरोध में पार्टी ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर अपना आक्रोश जाहिर किया।
भाजपा कार्यालय के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने कई स्तरों पर बैरिकेडिंग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कुछ देर के लिए हल्की झूमा-झटकी की स्थिति भी बनी, लेकिन पुलिस प्रशासन की सतर्कता से हालात नियंत्रण में रहे। मौके पर महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घेराव और शोर-शराबे के चलते कुछ समय के लिए भाजपा कार्यालय और आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया, हालांकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।
इसी बीच प्रदर्शन के दौरान एक घटना ने सबका ध्यान खींचा। सड़क पर चलते समय विधायक अंबिका मरकाम और पूर्व विधायक लेखराम साहू अचानक गिर पड़े। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा शुरू हो गई है।








