Bilaspur News: शराबी ड्राइवर की लापरवाही ने तीन गाड़ियों को किया चकनाचूर, रात में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
शहर का 27 खोली चौक लगातार हादसों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। शनिवार की देर रात यहां एक शराबी कार चालक ने खड़ी तीन गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद क्षेत्र में रात की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।सोनबंधा निवासी शो-रूम कर्मचारी ने शिकायत में बताया कि वह पिछले एक वर्ष से चौक स्थित शो-रूम में कार्यरत है। 15 दिसंबर को रात साढ़े 9 बजे उसने अपनी इंडिका कार दुकान के सामने पार्क की थी।

BILASPUR NEWS. शहर का 27 खोली चौक लगातार हादसों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। शनिवार की देर रात यहां एक शराबी कार चालक ने खड़ी तीन गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद क्षेत्र में रात की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Balrampur News: जंगल में चाची-भतीजी से गैंगरेप, धमकी से डरी महिला ने उसी रात फांसी लगाई
सोनबंधा निवासी शो-रूम कर्मचारी ने शिकायत में बताया कि वह पिछले एक वर्ष से चौक स्थित शो-रूम में कार्यरत है। 15 दिसंबर को रात साढ़े 9 बजे उसने अपनी इंडिका कार दुकान के सामने पार्क की थी।
6 दिसंबर की रात करीब 1 बजे उसे फोन पर सूचना मिली कि उसकी गाड़ी को किसी ने टक्कर मार दी है। मौके पर पहुंचकर पाया कि स्कॉर्पियो (CG 10 CB 8777) के चालक ने एक ही रफ्तार में पहले इंडिका, फिर पास खड़ी अल्टो और उसके बाद बजाज पल्सर बाइक को जोरदार टक्कर मारी है। हादसा इतना भीषण था कि पल्सर का ढांचा तक पहचान में नहीं आ रहा था।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:झूठी पहचान कर रचाई शादी, हाईकोर्ट ने दिया तलाक का रास्ता
स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक पूरी तरह नशे में था और चौक पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए नियंत्रण खो बैठा। रात के सन्नाटे में हुई इस घटना ने आसपास के निवासियों को दहशत में डाल दिया। लोगों ने शिकायत की कि इस इलाके में देर रात पुलिस गश्त बेहद कमजोर है, जिससे नशे में धुत वाहन चालकों के हौंसले बुलंद रहते हैं।
पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया भी जारी है।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि 27 खोली चौक पर रात में गश्त बढ़ाई जाए और बार-बार होने वाले हादसों को रोकने के लिए स्पीड कंट्रोल उपाय लागू किए जाएं।








