Bilaspur News:नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, क्लासरूम में शर्ट उतारी; VIDEO वायरल
बिलासपुर जिले के ग्राम सोन स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक की करतूत ने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप नशे की हालत में स्कूल पहुंचा और बच्चों के सामने ही क्लासरूम में शर्ट उतार दी। इस दौरान बच्चों और अन्य शिक्षकों के सामने उसने अभद्र व्यवहार किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर जिले के ग्राम सोन स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक की करतूत ने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप नशे की हालत में स्कूल पहुंचा और बच्चों के सामने ही क्लासरूम में शर्ट उतार दी। इस दौरान बच्चों और अन्य शिक्षकों के सामने उसने अभद्र व्यवहार किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:खतरनाक बाइक राइडिंग कर रहे चार युवकों पर सरकंडा पुलिस की कार्रवाई
विद्यालय में पदस्थ महिला शिक्षिकाओं ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप ने ऐसा किया हो। वह लगभग रोज ही शराब पीकर स्कूल आता है। नशे में स्टाफ के साथ गाली-गलौज करता है, शिक्षिकाओं से बदसलूकी करता है और कई बार मासूम बच्चों के साथ मारपीट भी कर चुका है। शिक्षिकाओं ने कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है, लेकिन अब तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
शिक्षिकाओं का कहना है कि शिक्षक के इस व्यवहार से स्कूल का माहौल खराब हो गया है। बच्चे डरे-सहमे रहते हैं और कई बार उसकी हरकतों के कारण क्लासें प्रभावित हुई हैं। ग्रामीणों ने भी बताया कि शिक्षक अक्सर शराब के नशे में इधर-उधर झूमता दिखाई देता है और विद्यालय में अनुशासन का माहौल पूरी तरह खत्म हो गया है।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप के खिलाफ निलंबन और सेवा समाप्ति तक की कार्रवाई हो सकती है।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:नवजात के माता-पिता को 2 लाख मुआवजा देने का आदेश: बच्चे के पोस्टर पर लिखा — ‘इसकी मां HIV पॉजिटिव’, हाईकोर्ट ने बताया अमानवीय कृत्य
वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों में भी भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि बच्चों को संस्कार और शिक्षा देने वाले शिक्षक से इस तरह का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है।
गांव के लोगों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि ऐसे शिक्षकों को तुरंत हटाया जाए, ताकि स्कूल का माहौल फिर से शिक्षण योग्य बन सके।