छत्तीसगढ़

Ration Card: रायगढ़ में ई-केवाईसी बनी मुसीबत, हजारों हितग्राहियों को नहीं मिला राशन

जिले में राशन कार्डों की ई-केवाईसी प्रक्रिया में आ रही तकनीकी समस्याओं को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का आरोप है कि ई-केवाईसी पूरी नहीं होने के कारण जिले के करीब 70 हजार से अधिक राशन कार्ड धारकों का दिसंबर माह का राशन रोक दिया गया है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

RAIGHAR NEWS. जिले में राशन कार्डों की ई-केवाईसी प्रक्रिया में आ रही तकनीकी समस्याओं को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का आरोप है कि ई-केवाईसी पूरी नहीं होने के कारण जिले के करीब 70 हजार से अधिक राशन कार्ड धारकों का दिसंबर माह का राशन रोक दिया गया है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि जिन हितग्राहियों की ई-केवाईसी समय पर नहीं हो पाई है, उनका आगामी दो महीनों तक भी राशन रोके जाने की स्थिति बन रही है। पार्टी का कहना है कि तकनीकी खामियों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि स्कूली बच्चों और बुजुर्गों की ई-केवाईसी कराने में सबसे अधिक दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि हितग्राहियों को भटकना न पड़े।
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने मांग की कि वैध राशन कार्ड धारकों का राशन किसी भी स्थिति में न रोका जाए और जिन हितग्राहियों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है, उन्हें तत्काल राशन वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ई-केवाईसी की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने की भी मांग कलेक्टर से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india