Raipur News: CM विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान: अब 200 यूनिट तक हाफ होगा बिजली बिल
बढ़े हुए बिजली बिलों से परेशान छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान घोषणा की कि अब प्रदेश में 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया जाएगा। सरकार का कहना है कि यह कदम आम जनता पर पड़े अतिरिक्त आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उठाया गया है।

RAIPUR NEWS. बढ़े हुए बिजली बिलों से परेशान छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान घोषणा की कि अब प्रदेश में 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया जाएगा। सरकार का कहना है कि यह कदम आम जनता पर पड़े अतिरिक्त आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उठाया गया है।
CM साय ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ को पीएम सौर योजना के तहत मुफ्त बिजली देने की दिशा में कार्य जारी है, जिससे आने वाले वर्षों में उपभोक्ताओं का खर्च और कम होगा।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:पदोन्नति नियम उलझे, TET को लेकर सरकार की चुप्पी हाईकोर्ट तक पहुंची
45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ
ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद नई योजना लागू होगी, जिससे करीब 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा। बिजली कंपनी अधिकारियों के अनुसार, 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सीधे आधा बिल देना होगा।
उदाहरण के तौर पर, 200 यूनिट की खपत पर औसतन 800 से 1000 रुपए तक बिल आता है, जो अब 400 से 500 रुपए हो जाएगा। योजना में कटौती के बाद उठी आपत्तियों को देखते हुए सरकार ने यह रियायत देने का फैसला किया है।
पहले 400 यूनिट था हाफ-बिल स्लैब, फिर घटकर 100 यूनिट किया गया था
गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने 1 अगस्त 2025 को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा 1 मार्च 2019 से लागू 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना की सीमा घटाकर 100 यूनिट कर दी थी। इसके चलते लाखों उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया था। अब फिर से सीमा बढ़ाकर 200 यूनिट करने का फैसला उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।






