छत्तीसगढ़

SSC Exam Cheating: SSC परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक नकल का खुलासा, राजस्थान का युवक पकड़ा गया

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एसएससी द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने परीक्षा केंद्र से राजस्थान के एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है, जो अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से नकल कर रहा था।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एसएससी द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने परीक्षा केंद्र से राजस्थान के एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है, जो अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से नकल कर रहा था।
घटना सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत फरहदा स्थित जीटीबी कॉलेज परीक्षा केंद्र की है। शुक्रवार 9 जनवरी को शाम 4:30 से 6:30 बजे की शिफ्ट में परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान केंद्र प्रभारी विजय कुमार लहरे को एक अभ्यर्थी की संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ।
जब पर्यवेक्षक अभ्यर्थी के पास पहुंचे तो वह घबरा गया। सघन तलाशी के दौरान उसके कान के भीतर लगा माइक्रो ब्लूटूथ डिवाइस तथा कपड़ों में छिपाया गया सिम कार्ड संचालित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया।
पकड़े गए अभ्यर्थी की पहचान मोहित मीणा (25 वर्ष) निवासी दौसा जिला, राजस्थान के रूप में हुई है। केंद्र प्रभारी की शिकायत पर सीपत पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यह हाईटेक डिवाइस राजस्थान से ही लेकर परीक्षा देने पहुंचा था। पुलिस को आशंका है कि इस मामले के पीछे किसी अंतरराज्यीय नकल गिरोह की भूमिका हो सकती है।
फिलहाल पुलिस आरोपी के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और संपर्कों की गहन जांच कर रही है। वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पहुंचने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india