छत्तीसगढ़

Bilaspur News: नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद सख्त कदम सराफा दुकानों में हेलमेट व बुर्का पहनकर प्रवेश पर रोक

नवापारा-राजिम में हुई सनसनीखेज सराफा लूट की घटना के बाद प्रदेशभर के स्वर्णकारों और सराफा  व्यापारियों में आक्रोश और असुरक्षा का माहौल है। बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश सराफा एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा निर्णय लिया है।

BILASPUR NEWS. नवापारा-राजिम में हुई सनसनीखेज सराफा लूट की घटना के बाद प्रदेशभर के स्वर्णकारों और सराफा  व्यापारियों में आक्रोश और असुरक्षा का माहौल है। बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश सराफा एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा निर्णय लिया है।
इसी क्रम में एसोसिएशन की एक आपातकालीन हाई-प्रोफाइल बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने की। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुड़े पदाधिकारियों और व्यापारियों ने भाग लिया।
चेहरा ढंककर आने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब प्रदेश की किसी भी सराफा  दुकान में हेलमेट या बुर्का पहनकर आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसोसिएशन का कहना है कि इस निर्णय से सीसीटीवी कैमरों में संदिग्धों की पहचान स्पष्ट हो सकेगी और आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगेगा।
प्रदेशभर के प्रमुख व्यापारी नेता रहे शामिल
इस महत्वपूर्ण बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी और व्यापारी नेता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
कमल सोनी (प्रदेश अध्यक्ष), प्रकाश गोलचा (बिलासपुर), हर्षवर्धन जैन (रायपुर), प्रदीप घोरपोड़े (रायपुर), संजय कुमार कनुगा (रायपुर), उत्तमचंद भंडारी (दुर्ग), पवन अग्रवाल (बिलासपुर), राजू दुग्गड़ (बस्तर) एवं राजेश सोनी (सरगुजा) शामिल रहे।
सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की अपील
प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने सभी सराफा व्यापारियों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों में आधुनिक सुरक्षा उपकरण, उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाएं। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस और एसोसिएशन को देने को कहा गया है।
उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से भी मांग की कि सराफा  व्यापारियों को उचित सुरक्षा कवर दिया जाए तथा नवापारा-राजिम लूटकांड के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
सराफा  एसोसिएशन का यह फैसला प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे व्यापारियों की सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india