छत्तीसगढ़

Sakti News: नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़: तेलंगाना–बिहार–कोलकाता से जुड़े तार, पुलिस ने तीन आरोपी पकड़े

सक्ती पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 70 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई तेलंगाना के कामारेड्डी में हुई एक गिरफ्तारी के बाद सामने आए इनपुट पर की गई, जिसने पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया।

SAKTI NEWS. सक्ती पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 70 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई तेलंगाना के कामारेड्डी में हुई एक गिरफ्तारी के बाद सामने आए इनपुट पर की गई, जिसने पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया।

ये भी पढ़ें:Dhamtari News:धमतरी ज्वेलर्स शूटआउट में बड़ा खुलासा: अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

तेलंगाना पुलिस ने हाल ही में कामारेड्डी में सिद्धा गौड़ को नकली नोट खपाते हुए गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया कि कोलकाता के सौरव और नारायण भगत, बिहार के रसीद अहमद, कंप्यूटर, कलर प्रिंटर और JK Excel Bond Paper की मदद से नकली नोट तैयार करते थे। फेसबुक के जरिए मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोगों को तलाशकर नोट खपाने का काम किया जाता था। सिद्धा गौड़ से मिली जानकारी के बाद तेलंगाना पुलिस ने सक्ति एसपी को संपर्क कर पूरे नेटवर्क की जानकारी दी, जिसके आधार पर छत्तीसगढ़ में कार्रवाई शुरू हुई।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:ऑनलाइन रिश्ते का खतरनाक मोड़: साइबर ब्लैकमेलिंग ने ले ली गौरव की जान

डभरा क्षेत्र में छापेमारी—तीन आरोपी गिरफ्तार

सूचना के बाद सक्ती पुलिस की टीम ने डभरा थाना क्षेत्र में दबिश देकर तीन आरोपियों—नंदलाल जांगड़े, छतराम आदित्य, मनहरण को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नंदलाल और छतराम ने 40 हजार रुपये में 2 लाख रुपये के नकली नोट बिहार के रसीद अहमद से खरीदे थे। इन नोटों को खपाने की जिम्मेदारी उन्होंने अपने रिश्तेदार मनहरण को दी थी। तीनों ने स्वीकार किया कि नकली नोटों में से 30 हजार रुपये खपा भी दिए गए थे।

सक्ति पुलिस ने जब्त किए 1.70 लाख नकली नोट

तीनों आरोपियों से कुल 1 लाख 70 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क बढ़ाकर विभिन्न राज्यों में नकली नोटों की आपूर्ति करता था।

ये भी पढ़ें:Durg News: रेलवे गैंगमैन बना फाइनेंशियल ठग, शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर 40 से अधिक कर्मचारियों से करोड़ों लेकर फरार

तेलंगाना पुलिस को सौंपे गए आरोपी

जांच में मामला अंतरराज्यीय पाया जाने पर सक्ती पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए तेलंगाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। गिरोह से जुड़े दूसरे राज्यों के आरोपियों पर भी अब कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india